प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को 1 अगस्त को एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ‘तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार’ से सम्मानित करेंगे। लोकमान्य तिलक मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से दिए जाने वाले इस पुरस्कार कार्यक्रम के लिए सुरक्षा अधिकारी, पुलिस बल और स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इससे पहले यह पुरस्कार एसएम जोशी, इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी, प्रणब मुखर्जी, डॉ. मनमोहन सिंह, डॉ. शंकर दयाल शर्मा, बाला साहेब देवार्स, शरद पवार, खान अब्दुल गफ्फार खान, एनआर नारायण मूर्ति, जी. को दिया गया था। माधवन नायर, डॉ. कोटा हरिनारायण, राहुल बजाज, बाबा कल्याणकर, डॉ. स्वामीनाथन, डॉ. वर्गीस कोरिन जैसी महान हस्तियों को यह सम्मान दिया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का पुणे में कार्यक्रम काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि जुलाई महीने की शुरुआत में ही महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला था। 2 जुलाई को अजित पवार और 8 एनसीपी विधायक महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए। इसके बाद अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली और अब महाराष्ट्र के चाचा और गणमान्य लोग एक मंच पर होंगे।
यह भी पढ़ें: भारत ने चीन को चटाई धूल, PM Modi के मास्टरस्ट्रोक से घबराया ड्रैगन