Hindi News

indianarrative

राष्ट्रीय शिक्षा नीति का लक्ष्य भारत को अनुसंधान और नवाचार का केंद्र बनाना: PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तीन साल पूरे होने के अवसर पर ‘भारत मंडपम’ में अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बोलते हुए, प्रधान मंत्री ने कहा कि एनईपी का लक्ष्य भारत को अनुसंधान और नवाचार का केंद्र बनाना है। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान रिमोट बटन दबाया और ‘पीएम श्री’ योजना के तहत राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, केंद्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय समिति के 6207 चयनित स्कूलों को पहले चरण की पहली किस्त के रूप में 630 करोड़ रुपये से अधिक जारी किए। के केंद्रीय कोष में स्थानांतरित कर दिया गया इसके अलावा प्रधानमंत्री ने शिक्षा और कौशल पाठ्यक्रमों पर 12 भारतीय भाषाओं में अनुवादित पुस्तकों का भी विमोचन किया।

सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा कि एनईपी का लक्ष्य भारत को अनुसंधान और नवाचार का केंद्र बनाना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा देश की तकदीर बदलने की ताकत रखती है। आज 21वीं सदी में भारत हमारी शिक्षा व्यवस्था के लक्ष्यों को लेकर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में पारंपरिक ज्ञान प्रणाली और भविष्य की तकनीक को समान महत्व दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी शिक्षा प्रणाली आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी में देश के विकास का नेतृत्व करते हुए भारत की परंपराओं को संरक्षित कर रही है।

प्रधानमंत्री (PM Modi) ने शिक्षा के लिए चर्चा और संवाद को जरूरी बताते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन के इस सत्र के माध्यम से हम अपनी चर्चा और विचार की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले ऐसा समारोह काशी में नवनिर्मित रुद्राक्ष हॉल में आयोजित किया गया था। इस बार समागम दिल्ली के इसी नवनिर्मित भारत मंडपम में हो रहा है और खुशी की बात है कि भारत मंडपम के औपचारिक उद्घाटन के बाद यह पहला आयोजन है। खुशी इसलिए और भी बढ़ जाती है क्योंकि पहला कार्यक्रम शिक्षा को लेकर है।

यह भी पढ़ें: ‘मेरी माटी मेरा देश’: शहीदों के सम्मान में PM Modi का सशक्त अभियान

इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का व्रण 2014 से देश में शिक्षा नीति का मार्गदर्शन और प्रोत्साहन कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनईपी 21वीं सदी के भारत का एक महत्वपूर्ण तत्व है।