भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी Manoj Tiwary ने गुरुवार को क्रिकेट के सभी फॉरमेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 37 वर्षीय मनोज तिवारी बंगाल से हैं और फरवरी 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। मनोज तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।
Manoj Tiwary ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ”क्रिकेट के खेल को अलविदा इस खेल ने मुझे सबकुछ दिया। मेरा मतलब है कि हर एक चीज, जिसका मैंने कभी सपना भी नहीं देखा था, उस समय की शुरुआत से जब मेरी जिंदगी विभिन्न चुनौतियों से जूझ रही थी। हमेशा इस खेल का आभारी रहूंगा और भगवान का भी, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया।”
37 साल के तिवारी ने आगे लिखा, ”इस मौके पर उन लोगों का धन्यवाद अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने मेरी क्रिकेट यात्रा में भूमिका निभाई। मेरे बचपन से लेकर आखिरी कोच तक सभी को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने मेरी क्रिकेट उपलब्धियों में भूमिका निभाई। मानबेंद्र घोष मेरे पिता समान कोच रहे, जो मेरी क्रिकेट यात्रा के स्तंभ रहे। अगर वो नहीं होते तो मैं क्रिकेट जगत में कहीं नहीं पहुंच पाता। धन्यवाद सर और आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं क्योंकि पिछले कुछ दिनों से आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं है।”
उन्होंने आगे लिखा , ”मेरे माता-पिता दोनों का धन्यवाद, जिन्होंने कभी मुझ पर पढ़ाई का दबाव नहीं बनाया और क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया। मेरी पत्नी सुष्मिता रॉय का धन्यवाद, जो मेरी जिंदगी में आने के बाद से हमेशा साथ खड़ी रही। उसके बिना समर्थन के शायद मैं आप इस मुकाम पर नहीं होता, जहां खड़ा हूं।”
बंगाल के क्रिकेटर ने Manoj Tiwary ने धोनी ने नेतृत्व में अपना डेब्यू किया था। तिवारी ने भारत के लिए 12 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। तिवारी एक शतक और एक अर्धशतक के साथ कुल 287 रन बनाए थे। जबकि 5 विकेट भी उनके नाम रहा। वहीं तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में वो केवल 15 रन बना सके।
यह भी पढ़ें-Sanju Samson को लेकर दिग्गजों ने की बड़ी भविष्यवाणी,सैमसन World Cup में स्पिनरों को कर देंगे बर्बाद।