Hindi News

indianarrative

Sanju Samson को लेकर दिग्गजों ने की बड़ी भविष्यवाणी,सैमसन World Cup में स्पिनरों को कर देंगे बर्बाद।

Sanju Samson को लेकर मो.कैफ ने की भविष्यवाणी

World Cup 2023 के आयोजन में कुछ ही महीने शेष बचे हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप को लेकर क्रिकेट के दिग्गजों ने भविष्यवाणी करनी शुरु कर दी है। दिग्गजों ने Sanju Samson को लेकर कहा है कि संजू वर्ड कप में स्पिनरों को तबाह कर देंगे।

World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन अभी भी तय नहीं है। Sanju Samson और Ishan Kishan को ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। इन दोनों खिलाड़ी को लेकर जब मोहम्मद कैफ से पूछा गया तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि Sanju Samson मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए पूरी तरह उपयुक्त हैं और उसे अक्टूबर-नवंबर में घरेलू सरजमीं में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अंतिम 15 में शामिल होना चाहिए।

सैमसन ने तारोबा में वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक तीसरे वनडे में दबाव भरे हालात में अर्धशतक जड़ा। सूर्यकुमार यादव के साथ मध्यक्रम स्थान के लिए कोशिश में जुटे सैमसन ने मुश्किल परिस्थितियों में मजबूत दावा पेश किया।

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के चोटिल होने की वजह से सैमसन और सूर्यकुमार को मौका मिला। हालांकि सूर्यकुमार वेस्टइंडीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। वहीं, कैफ को लगता है कि सैमसन इस परेशानी का हल निकाल सकते हैं।

मोहम्मद कैफ ने कहा कि , ‘मैं सैमसन से काफी प्रभावित हूं। उन्होंने चौथे या पांचवें स्थान पर प्रभावशाली पारी खेली। उन्होने बीते समय में ऐसा किया है।’ वहीं कैफ मध्यक्रम में ईशान किशन और अक्षर पटेल को खिलाने के पक्ष में नहीं हैं, उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा विचार नहीं है। आपको ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो बायें हाथ की स्पिन, लेग स्पिन खेल सके और सैमसन ऐसा कर सकता है।

कैफ का मानना है कि नॉकआउट मैचों में बुमराह के बिना भारत को मुश्किल हो सकता है। जैसा कि पिछले साल आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में हुआ था। साथ ही कैफ ने इस बात पर भी जोर दिया कि ‘भारत का विश्व कप में मौका चोटिल खिलाड़ियों की वापसी पर निर्भर होगा।

यह भी पढ़ें-आग उगल रहा Ishan Kishan का बल्ला,धोनी के रिकॉर्ड की कर डाली बराबरी।