Mumbai में एक पुलिस अधिकारी ने क्रिकेट नेट पर ऐसी विकेटतोड़ गेंदबाजी की हर कोई दीवाना हो गया। पुलिस अधिकारी की ये गेंदबाजी सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है।इस वीडियो को आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक मुंबई इंडियंस ने शेयर किया है।
Mumbai Indians फ्रेंचाइजी को यंग प्लेयर्स प्रोड्यूस करने के लिए जाना जाता है, और ऐसा लगता है कि उन्हें एक और ऐसी प्रतिभा मिल गई है क्योंकि दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक एक वायरल वीडियो के सामने आने के बाद हैरान रह गए। यह वीडियो एमआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में एक पुलिस अधिकारी को क्रिकेट नेट्स में शानदार गेंदबाजी करते हुए देखा गया है।
Mumbai Indians की ओर से साझा इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखा है। जिससे फैंस अधिकारी की जबरदस्त स्पीड और गजब गेंदबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। फुटेज में पुलिस अधिकारी को एक लोकल अकादमी में नेट सेशन के दौरान लगातार शानदार गेंदबाजी करते हुए देखा गया है। जबरदस्त स्पीड और स्विंग ने बल्लेबाजों को चौंका दिया क्योंकि वे उनकी गेंदों की गति और सटीकता का सामना करने के लिए संघर्ष कर रहे थे।
‘Hello 1️⃣0️⃣0️⃣, we’d like to report a case of 𝐟𝐢𝐞𝐫𝐲 𝐩𝐚𝐜𝐞’ 🔥
📽️: Durjan Harsani#OneFamily #MumbaiIndians #MumbaiMeriJaan pic.twitter.com/mKT9QPbO1p
— Mumbai Indians (@mipaltan) August 10, 2023
पुलिस ऑफिसर की गेंदबाजी की चर्चा खूब हो रही है। सोशल मीडिया पर उनकी यह वीडियो जमकर वायरल भी हो रही है और फैंस उनकी खूब प्रशंसा कर रहे हैं। परफेक्ट गेंदबाजी एक्शन, फॉलो थ्रू देखकर वह किसी प्रोफेशनल गेंदबाज से कम नहीं लग रहे।
वीडियो वायरल में पुलिस ऑफिसर जबरदस्त स्विंग और लेंथ के चलते बल्लेबाजों को चारो खाने चित कर रहा है। उनकी गेंद बैट और पैड के बीच के गैप से होते हुए सीधा स्टंप्स पर जाकर लग रही हैं।
यह भी पढ़ें-क्या Virat एक इंस्टा पोस्ट का लेते हैं 11.45 करोड़?ख़बरों का किया खंडन