जी-20 (G20) समिट को लेकर पूरी दिल्ली को नया रंगरूप दिया जा रहा है। दिल्ली की सड़कों से लेकर चौराहे तक को सजाया जा रहा है। इस दौरान 20 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि राजधानी में मौजूद रहेंगे। ऐसे में दिल्ली उनपर अपनी अलग छाप छोड़ने को तैयार है।
जी-20 (G20) समिट दिल्ली के प्रगति मैदान में 9-10 सितंबर को आयोजित होगा। दिल्ली में सड़कों पर लाइटिंग की वजह से रात को शहर अलग ही चमक रहा है।
दिल्ली जी-20 समिट में आने वाले विदेशी मेहमानों का स्वागत करने के लिए तैयार है।
जी-20 (G20) समिट से पहले दिल्ली की सड़कों को चमकाया जा रहा है।
जी20 शिखर सम्मेलन के लिए मानसिंह रोड के चौराहे पर पत्थर पर नक्काशीदार सफेद घोड़ों की मूर्ति स्थापित की गई है
राजधानी दिल्ली के पार्कों में भी रखरखाव किया जा रहा है।
दिल्ली में जी-20 के राष्ट्राध्यक्ष के साथ 9 विशेष आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।