Hindi News

indianarrative

India vs Bharat: देश का नाम बदलने को लेकर UN ने आखिर क्या कहा?

UN सेक्रेटरी जेनरल एंटोनियो गुटेरेस

India vs Bharat को लेकर जहां देश के भीतर बहस छिड़ी हुई है, वहीं दुनिया भर में इस मुद्दे को लेकर चर्चा जोरों पर है। मांग हो रही है कि देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत कर दिया जाए। इस मांग के बीच यूनाइटेड नेशन की ओर से भी कहा गया है कि अगर इस तरह का कोई अनुरोध आता है को वो इसपर विचार करेंगे। क्योंकि हाल के दिनों में तुर्की का नाम बदलकर जब तुर्किये किया गया था तो UN ने उसके अनुरोध पर विचार करते हुए उस देश का नाम अपने लिस्ट में बदल दिया था।

देश का नाम India हो या Bharat इसको लेकर बीते कुछ दिनों से राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर बहस छिड़ी हुई है। कुछ लोगों की राय है कि देश का नाम भारत हो ये सबसे बेहतर होगा,वहीं कुछ का कहना है कि इंडिया हो या भारत इससे कोई सामाजिक स्तर पर फर्क नहीं पड़ने वाला है। वहीं, सरकार भी देश का एक ही नाम भारत हो ऐसा मान रही है।

इस विवाद के बीच अब संयुक्त राष्ट्र (UN) का एक बड़ा बयान आया है। UN ने कहा है कि अगर हमें इंडिया का नाम बदलने को लेकर सरकार की तरफ से कोई रिक्वेस्ट मिलती है तो हम उसे स्वीकार करेंगे। लेकिन ये तभी संभव है जब हमें कोई रिक्वेस्ट मिले।

पहली बार राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने निमंत्रण पत्र किया Bharat शब्द का इस्तेमाल

दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन होने वाला है,इसके लिए कई देशों के राष्ट्रध्यक्ष दिल्ली आ रहे हैं। दिल्ली आने वाले मेहमानों को भोज देने के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने पिछले दिनों एक निमंत्रण पत्र भेजा था। जिस निमंत्रण पत्र में पहली बार ‘रिपब्लिक ऑफ इंडिया’ की जगह ‘रिपब्लिक ऑफ भारत’ लिखा गया था। और इसके बाद से ही India vs Bharat को लेकर बहस छिड़ी हुई है।

मामले में UN के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने बुधवार को कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है। पिछले वर्ष जब तुर्की ने अपना नाम बदलकर तुर्किये करने का अनुरोध किया तो हमने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए उनका नाम बदल दिया था।

अनुरोध आने पर किया जाएगा विचार-यूएन

वहीं, यूएन के प्रवक्ता ने कहा कि अगर India नाम बदलकर भारत कर दिया जाता है,और भारत की ओर से अनुरोध आता है तो हम उसपर विचार करेंगे। नाम बदलकर भारत किया जा सकता है। हालांकि उन्होंने कहा कि ऐसा अनुरोध अबतक मुझे नहीं मिला है।

PM Modi के आधिकारिक नोट में भी बदलाव

बता दें कि केंद्र सरकार ने बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी के इंडोनेशिया दौरे को लेकर अपने आधिकारिक नोट में भी बड़ा बदलाव किया था। पीएम मोदी के आधिकारिक नोट पर ‘The Prime Minister Of BHARAT लिखा गया है।

यह भी पढ़ें-INDIA Vs Bharat की बहस में बोला China, जी20 पर दिया ज्ञान, अपने कर्म भूल गया ड्रैगन