Hindi News

indianarrative

G-20 शिखर सम्मेलन में 15 से ज्यादा विश्व नेताओं के साथ PM Modi करेंगे द्विपक्षीय बैठक।

G-20 में आने वाले 15 से ज्यादा विश्व के नेताओं के संग पीएम मोदी करेंगे द्विपक्षीय बैठक

G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए 15 से ज्यादा वैश्विक नेताओं के संग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की द्विपक्षीय वार्ता होने वाली है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन संग PM Modi की आज ही मीडिंग होने जा रहा है।

भारत G-20 के शिखर सम्मेलन के लिए पूरी तरह से तैयार है। मेहमानों के सुरक्षा से लेकर उनके ठहरने तक का पुख्ता इंतजाम है।

इस शिखर सम्मेलन दिल्ली में 9-10 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है। इस सम्मेलन के लिए कई देशों के राष्ट्रअध्यक्ष भारत आ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी भारत में हो रहे G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना हो चुके हैं।

देश पूरे जोर-शोर से सभी मेहमानों के स्वागत की तैयारियों में जुटा हुआ है। मेहमान सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज से भारत आना शुरू करेंगे। सम्मेलन के दौरान जिन होटलों में मेहमान ठहरेंगे वहां सुरक्षा का पहरा और सख्त कर दिया गया है।


शिखर सम्मेलन नए अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा, जिसे भारत मंडपम के नाम से भी जाना जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 से ज्यादा विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। 8 सितंबर को पीएम मॉरीशस, बांग्लादेशी और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

वहीं, PM Modi नौ सितंबर को G-20 बैठकों के अलावा पीएम यूके, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 10 सितंबर को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे। वह कनाडा के साथ एक अलग बैठक करेंगे और कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, ईयू/ईसी, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों PM मोदी 10 सितंबर को करेंगे मुलाकात

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन रविवार को दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद दोपहर के भोजन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं।

भारत में अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान, मैक्रॉन का ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने का भी कार्यक्रम है।

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति पहुंचे एयरोसिटी के होटल

जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज दिल्ली के एयरोसिटी पहुंच गए हैं। अलबर्टो फर्नांडीज दिल्ली के एयरोसिटी स्थित एक होटल में ठहरे हैं। जहां सुरक्षा से लेकर उनके ठहरने तक का उचित प्रबंध किया गया है। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति का स्वागत इस्पात एवं ग्रामीण विकार राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने किया।

अमेरिका से दिल्ली पहुंची बुलेटप्रूफ गाड़ियों की खेप

American Secret Service
American Secret Service के स्पेशल कमांडो बाइडन की सुरक्षा में पहंचे दिल्ली

अमेरिकी सीक्रेट सर्विस व स्पेशल कमांडो अमेरिका से विशेष विमान से करीब 25-30 बुलेटप्रूफ गाड़ियां लेकर दिल्ली पहुंच चुकी है। सऊदी अरब से भी बुलेटप्रूफ गाड़ियां दिल्ली आ चुकी है। तुर्किये की सुरक्षा एजेंसी शुक्रवार को अपनी बुलेटप्रूफ गाड़ियां लेकर दिल्ली आ सकती है। अधिकतर देशों के राष्ट्राध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय संगठनों के पदाधिकारी शुक्रवार सुबह साढे दस से देर रात तक दिल्ली आ जाएंगे।

यह भी पढ़ें-G20 Summit: इस बार जी 20 शिखर सम्मेलन में आने वाला सबसे टॉप 3 अमीर नेता हैं यह, जानिए इनके नाम