G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए 15 से ज्यादा वैश्विक नेताओं के संग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की द्विपक्षीय वार्ता होने वाली है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन संग PM Modi की आज ही मीडिंग होने जा रहा है।
भारत G-20 के शिखर सम्मेलन के लिए पूरी तरह से तैयार है। मेहमानों के सुरक्षा से लेकर उनके ठहरने तक का पुख्ता इंतजाम है।
#WATCH | Hotel Taj Palace in Delhi illuminated in colours of the Tricolour as it prepares for the G20 Summit. pic.twitter.com/LvS6NvnXFl
— ANI (@ANI) September 7, 2023
इस शिखर सम्मेलन दिल्ली में 9-10 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है। इस सम्मेलन के लिए कई देशों के राष्ट्रअध्यक्ष भारत आ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी भारत में हो रहे G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना हो चुके हैं।
देश पूरे जोर-शोर से सभी मेहमानों के स्वागत की तैयारियों में जुटा हुआ है। मेहमान सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज से भारत आना शुरू करेंगे। सम्मेलन के दौरान जिन होटलों में मेहमान ठहरेंगे वहां सुरक्षा का पहरा और सख्त कर दिया गया है।
#WATCH | Delhi: The national capital is all decked up to welcome the delegates for the G20 Summit that will be held here on September 9-10. pic.twitter.com/B2o9fuhsBY
— ANI (@ANI) September 8, 2023
शिखर सम्मेलन नए अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा, जिसे भारत मंडपम के नाम से भी जाना जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 से ज्यादा विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। 8 सितंबर को पीएम मॉरीशस, बांग्लादेशी और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
Prime Minister Narendra Modi to hold more than 15 bilateral meetings with world leaders. On 8th September, PM will hold bilateral meetings with leaders of Mauritius, Bangladesh and USA. On 9th September, in addition to the G20 meetings, PM will hold bilateral meetings with the… pic.twitter.com/OAGVTBjTyx
— ANI (@ANI) September 8, 2023
वहीं, PM Modi नौ सितंबर को G-20 बैठकों के अलावा पीएम यूके, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 10 सितंबर को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे। वह कनाडा के साथ एक अलग बैठक करेंगे और कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, ईयू/ईसी, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
#WATCH | President of the European Commission, Ursula von der Leyen arrives in Delhi for the G20 Summit.
Union Minister Anupriya Patel receives her. pic.twitter.com/2q6DC5sjbu
— ANI (@ANI) September 7, 2023
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों PM मोदी 10 सितंबर को करेंगे मुलाकात
समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन रविवार को दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद दोपहर के भोजन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं।
भारत में अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान, मैक्रॉन का ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने का भी कार्यक्रम है।
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति पहुंचे एयरोसिटी के होटल
जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज दिल्ली के एयरोसिटी पहुंच गए हैं। अलबर्टो फर्नांडीज दिल्ली के एयरोसिटी स्थित एक होटल में ठहरे हैं। जहां सुरक्षा से लेकर उनके ठहरने तक का उचित प्रबंध किया गया है। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति का स्वागत इस्पात एवं ग्रामीण विकार राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने किया।
#WATCH | Argentina President Alberto Fernández arrives in Delhi for the G20 Summit.
He was received by MoS for Steel and Rural Development, Faggan Singh Kulaste. pic.twitter.com/hWTmnMb9Ov
— ANI (@ANI) September 8, 2023
#WATCH | Argentina President Alberto Fernández lands in Delhi for the G20 Summit. pic.twitter.com/p4XurYSIUX
— ANI (@ANI) September 8, 2023
अमेरिका से दिल्ली पहुंची बुलेटप्रूफ गाड़ियों की खेप
अमेरिकी सीक्रेट सर्विस व स्पेशल कमांडो अमेरिका से विशेष विमान से करीब 25-30 बुलेटप्रूफ गाड़ियां लेकर दिल्ली पहुंच चुकी है। सऊदी अरब से भी बुलेटप्रूफ गाड़ियां दिल्ली आ चुकी है। तुर्किये की सुरक्षा एजेंसी शुक्रवार को अपनी बुलेटप्रूफ गाड़ियां लेकर दिल्ली आ सकती है। अधिकतर देशों के राष्ट्राध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय संगठनों के पदाधिकारी शुक्रवार सुबह साढे दस से देर रात तक दिल्ली आ जाएंगे।
यह भी पढ़ें-G20 Summit: इस बार जी 20 शिखर सम्मेलन में आने वाला सबसे टॉप 3 अमीर नेता हैं यह, जानिए इनके नाम