प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 सितंबर 2023 यानी अपने 73वें जन्मदिन पर देशवासियों को तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने देशवासियों के लिए PM Vishwakarma Yojana लॉन्च किया है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 3 लाख रुपए तक का लोन भी दिया जा सकता है। इस योजना में 18 पारंपरिक काम शामिल किये गए हैं। इस योजना में लाभार्थियों को स्टाइपेंड के साथ स्किल ट्रेनिंग मिलेगी। इसके अलावा योजना में 3 लाख रुपये तक का लोन भी लिया जा सकता है। इस योजना से लोहार, सुनार, कुम्हार, कारपेंटर और चर्मकार जैसे पारंपरिक स्किल वाले लोगों को फायदा मिलेगा।
PM Vishwakarma Yojana के तहत पारंपरिक कौशल वाले लोगों को अपना कारोबार खड़ा करने में मदद मिलेगी। इस स्कीम में लोगों को लोन तो मिलेगा ही, साथ ही स्किल ट्रेनिंग भी मिलेगी। पीएम विश्वकर्मा योजना में लोहार, सुनार, कुम्हार, कारपेंटर और चर्मकार जैसे पारंपरिक स्किल वाले लोगों को फायदा मिलेगा। इस योजना में कुल 18 पारंपरिक काम शामिल किये गए हैं।
3 लाख तक का मिलेगा लोन
PM Vishwakarma Yojana में खुद का कारोबार शुरू करने के लिए लोन की सुविधा मिलेगी, बशर्ते उस व्यक्ति के पास कोई पारंपरिक स्किल हो। स्कीम में 3 लाख तक का लोन मिल सकता है। पहले चरण में बिजनेस स्टार्ट करने के लिए 1 लाख रुपये का लोन दिया जाता है। इसके बाद बिजनस के विस्तार के लिए दूसरे चरण में 2 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। यह लोन सिर्फ 5 फीसदी की ब्याज दर पर मिलेगा।
इस योजना में 18 पारंपरिक काम शामिल किये गए हैं। इन 18 ट्रेड में लोगों को ट्रेंड करने के लिए मास्टर ट्रेनरों के जरिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी। साथ ही 500 रुपये प्रतिदिन स्टाइपेंड भी मिलेगा। इसके अलावा पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट, आईडी कार्ड, बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग से जुड़े स्किल अपग्रेडेशन, 15,000 रुपये का टूलकिट प्रोत्साहन, डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए इन्सेंटिव भी दिया जाएगा।
इसके लिए लाभार्थियों के लिए क्या है योग्यता का पैमाना
- भारत का नागरिक होना चाहिए।
- योजना में शामिल 18 ट्रेड में से किसी एक से जुड़ा हो।
- उम्र 18 वर्ष से अधिक और 50 साल से कम हो।
- मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट हो।
- योजना में शामिल 140 जातियों में से किसी एक से हो।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए ये ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी
योजना का फायदा उठाने के लिए लाभार्थी के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, बैंक पासबुक और एक वैध मोबाइल नंबर होना चाहिए।
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर जाएं। यहां Apply Online लिंक पर क्लिक करें, फिर पीएम विश्वकर्मा योजना में रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपके मोबाइल पर SMS से आ जाएगा और फिर इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़कर पूरा भरें। भरे गए फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें। इसके बाद सबमिट का बटन दबा दें।
यह भी पढ़ें-लंदन में डिग्री,जन्म राष्ट्रपति भवन में और बाल काटकर बनाई 300 करोड़ की कंपनी!