Hindi News

indianarrative

कलाई पर बांधते ही गर्म हुई Apple watch,पहले निकला धुंआ फिर हुआ जोरदार धमाका

Apple Wrist वॉच में धुंए के साथ हुआ जोरदार धमाका

आप भी एप्पल वॉच (Apple watch) पहनते हैं या दिवाली सेल में वॉच लेने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। जी हां, दरअसल एक शख्स द्वारा शेयर की गई एक घटना ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। दरअसल, एक शख्स Apple वॉच सीरीज़ 7 कर इम्तेमाल कर था लेकिन ये वॉच उसकी कलाई पर बंधते ही इतनी गर्म हो गई कि उसमें से धुंआ निकलने लगा। इतना ही नहीं शख्स ने समय रहते घड़ी हाथ से उतार दी जिसके बाद उसमें काफी तेजी से ब्लॉस्ट भी हुआ। इसके बाद अब इस शख्स ने एप्पल कंपनी (Apple) से इसकी शिकायत की है। वहीं उसकी शिकायत पर कंपनी ने कहा कि, वह इसकी जांच करेगी कि ऐसा क्यों हुआ?

बहुत ज्यादा हो गयी थी गर्म

दूसरी तरफ कंपनी ने शख्य को इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताने के लिए कहा था लेकिन शख्स ने 9to5Mac के साथ बात करते हुए उसे सारी घटना बताई। बताया जा रहा है युवक ने घड़ी अपने हाथ की कलाई पर बांध रखी थी और इस बीच धीरे-धीरे घड़ी गर्म होने लगी और थोड़े ही समय में इसका तापमान काफी अधिक हो गया। देखते ही देखते घड़ी इतनी गर्म हो गई थी कि उसका पिछला भाग टूट गया। केवल यही नहीं बल्कि वॉचओएस अपने तापमान के कारण बंद होने का अलर्ट भी देने लग गई। उसके बाद उसने घड़ी को खुद से दूर हटा दिया और इसमें से धुआं निकलने लगा और कुछ ही देर में इसमें धमाका हो गया।

ये भी पढ़े: iPhone 14 लॉन्च होते ही सस्ते हुए iPhone 13 के सभी मॉडल- देखें नई कीमत

इसके अलावा शख्स ने बताया कि इस पूरी घटना के दौरान वह अपने घर में था और उसके घर का तापमान उस समय 70 डिग्री फ़ारेनहाइट से अधिक था। वहीं शख्स ने कहा कि उसने तुरंत कंपनी को फोन किया और पूरा मामला बताया। इस पर कंपनी ने कहा कि जब तक कंपनी का कर्मचारी इसे लेने नहीं आ जाता, आप उस घड़ी को मत छूना और इस बारे में किसी से और कही भी स्टोरी शेयर नहीं करनी है। आगे शख्स ने यह भी जानकारी दी कि अगली सुबह तक घड़ी और भी गर्म हो चुकी थी और जैसे ही उसने इसे हाथ लगाया वॉच की डिस्प्ले चकनाचूर हो गई। उसके बाद शख्स ने डर कर घड़ी को बाहर फेंक दिया।