Hindi News

indianarrative

फेल होने के डर से Student ने लिखा ऐसा मैसेज, पढ़कर टीचर के भी उड़े होश

Student Wrote A Message Teacher

एग्जाम देते हुए अक्सर ऐसा होता है जब हमें कई सवालों के जवाब नहीं मालूम होते हैं, ऐसी स्थिति में बस मन में यही सवाल चल रहा होता है कि बस इस परीक्षा में कैसे न कैसे पास हो जाये। इसके बाद वह अपनी कॉपी में कोई न कोई ऐसी बात लिख देते हैं, जिसे पढ़कर टीचर दंग रह जाते हैं। कोई पन्नों के बीच में पैसे छोड़ देता है तो कोई इमोशनल मैसेज लिखता है, लेकिन एक छात्र ने ऐसी बात लिखी जिसे पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे। यही नहीं एग्जाम में फेल होने के डर एक छात्र ने टीचर के परिवार वालों को इसमें घसीटा। जी हां, इस बच्चे ने टीचर के बेटे को कसम दे डाली और निवेदन किया कि सिर्फ पासिंग मार्क्स दे दो। अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिस कॉपी में उसने ऐसा लिखा।

छात्र ने लिखी ऐसी बात…

सोशल मीडिया पर ऐसे कई तस्वीर वायरल हो चुके हैं, लेकिन कॉपी जांचने वाले टीचर के लिए छात्र द्वारा लिखा गया यह मैसेज सबसे अलग था। जी हां, आप सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर टीचर इस कंडिशन में क्या करें। जैसा कि हम कॉपी में देख सकते हैं जवाब लिखने के बाद एक छात्र ने आखिर में थैंक्यू सो मच लिखा। इसके बाद कॉपी में ही दो इमोजी बनाए- एक स्माइली और दूसरा दिल का। कॉपी में छात्र ने आगे लिखा, 'कृपया मुझे सिर्फ 28 नंबर दे दीजिए। आपको अपने फैमिली की कसम। आपको बेटे की कसम। यह लिखने के बाद उसे उम्मीद थी कि टीचर उसकी मदद करेगा। हालांकि, अब यह तस्वीर इंटरनेट पर छा गई।

परीक्षा के वक्त छात्र बेहद ही परेशान रहते हैं कि आखिर वह पास होंगे या नहीं। वह आंसर शीट के आखिरी पन्ने पर कुछ ऐसा मैसेज लिख देते हैं ताकि टीचर इमोशनल हो जाए। हालांकि, आज के दौर में ऐसी बेहद कम ही संभावना है। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को खूब वायरल किया जा रहा है। इससे पहले भी कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं, जिसमें कुछ ऐसी ही घटना हुई थी। परीक्षा के वक्त छात्रों को यह डर बहुत सताता है कि कहीं उनका पढ़ा हुआ पेपर में नहीं आया तो क्या करेंगे, इस वजह से ऐसी तस्वीरें काफी वायरल होती हैं।