Viral Video:सोशल मीडिया पर हर रोज़ ऐसे तमाम वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनमें बच्चों के अनोखे और हैरतअंगेज़ टैलेंट देखने को मिल जाते हैं। टीवी पर भी बच्चों के टैलेंट दिखाने वाले तमाम रिएलिटी शो आते हैं, जिन्हें देखना लोगों को बहुत पसंद होता है।लेकिन सरकारी स्कूल के बच्चों ने डेस्क पर बजाया ऐसा धुन जिसे सुन आप झूमने लगेंगे। आप कहेंगे,कि ये बच्चे किसी सधे हुए म्यूजिक कम्पोजर से कम नहीं हैं।
आजकल तो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video)होने वाली रील्स में भी बच्चों का अद्भुत टैलेंट देखने को मिलता है। इसी तरह एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,और इस वीडियो को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। जिसमें बच्चों ने क्लास में रखी डेस्क को ढोल बना दिया और फिर ऐसे बजाया कि आप झूमने पर मजबूर हो जाएंगे।
Viral Video में आप देख सकते हैं कि चार स्टूडेंट्स वो भी बेहद कम उम्र के जिसने क्लास में रखी डेस्क को हाथों से बड़ी ही मस्ती में बजा रहे हैं। जिसमें से एक बच्चा बैठा हुआ है और बाकी तीन बच्चे खड़े होकर डेस्क को बजा रहे हैं। डेस्क पर बच्चों द्वारा जो बजाने का अंदाज़ है वो किसी सधे हुए संगीत के जानकारों से कम नहीं है। ऐसा नहीं लगता कि इन्हें संगीत की तालीम नहीं है।अगर आप ध्यान से सुनेंगे तो ऐसा लगेगा मानो जैसे बैंड ग्रुप वाले एकसाथ मिलकर बैंड बजा रहे हैं।
View this post on Instagram
वीडियो को इंस्टाग्राम पर irc_lal_linsith नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो को अबतक 3 करोड़ बार लाइक किया जा चुका है। लोग कमेंट में बच्चों की जमकर तारीफें कर रहे हैं। बच्चों के इस गजब के टैलेंट से सभी इंप्रेस हैं।
यह भी पढ़ें-Nagpur की मेट्रो में हुआ Fashion Show, कैटवाक ऐसी देख कर मॉडल हो जाएंगे हैरान