Hindi News

indianarrative

Viral Video: शख्स की हैरान कर देने वाली हरकत, गर्दन से पकड़ लिया कोबरा, दर्द से कराहता रहा सांप

Viral Video

Viral Video: किंग कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक हैं और काटने के कुछ ही मिनटों में किसी व्यक्ति को मार सकते हैं। वह आमतौर पर भारत या पड़ोसी देशों में पाए जाते हैं। किंग कोबरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस अजीबोगरीब क्लिप में एक शख्स को किंग कोबरा को नंगे हाथों से पकड़ते हुए दिखाया गया है। इस हैरान कर देने वाले वीडियो को देखने के बाद लोगों ही हालत पतली हो गई और व्यूजर्स ने शख्स को जमकर लताड़ा। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, जिस बात ने सबसे ज्यादा विवाद खड़ा किया है, वह है किंग कोबरा को उसकी गर्दन के पास कस कर पकड़ना।

किंग कोबरा की गर्दन को कसकर पकड़ने की वजह से नेटिजन्स में गुस्सा है। लोगों का कहना है कि भले ही वह जहरीला है, लेकिन उसके साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। निक द रैंगलर द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो ने इंटरनेट पर एक गरमागरम बहस छेड़ दी है। जबकि कुछ दर्शकों को इस तरह के आत्मविश्वास और कौशल के साथ एक जहरीले सांप को संभालने की आदमी की क्षमता प्रभावशाली लग सकती है, अन्य लोग सांप के साथ दुर्व्यवहार के रूप में जो देखते हैं उससे नाराज हैं।

यह भी पढ़ें: Viral Video : टूरिस्टों को ले जा रहे वाहन पर कूदा बाघ

किंग कोबरा (King Cobra) दुनिया में पाए जाने वाले सबसे जहरीले सांपों की लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। किंग कोबरा भारत में पाया जाने वाला सबसे जहरीला सांप है। किंग कोबरा को ‘नाग’ या ‘नागराज’ के नाम से भी जाना जाता है।