Viral Video: मेट्रो में लोग तरह तरह की वीडियो बनाते रहते हैं। आये दिन अजीबो गरीब हरकतें करते हुए लोगो का वीडियो वायरल होता रहती है। इन सब चीज़ों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्रेनों में वीडियो फिल्माने के खिलाफ चेतावनी जारी कर दी है। हालाँकि, यात्री सभी चेतावनियों से बेपरवाह दिख रहे हैं। ऐसे वीडियो (Viral Video)की सूची में शामिल होते हुए एक नया वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दो महिलाएं मेट्रो में डांस करती दिख रही हैं। वीडियो को देख कर लोग खूब भड़क गए हैं। गौरतलब है कि पहले ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें लोगों को ट्रेनों में नाचते, झगड़ते और अजीब अजीब हरकतें करते हुए देखा गया है।
After porn, kissing and fighting in Delhi Metro,
The latest is Pole Dancing…..
🤣🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/RpvKJ9jLny— Hasna Zaroori Hai 🇮🇳 (@HasnaZarooriHai) July 6, 2023
वीडियो जो सोशल मीडिया पर सामने आया है, उसमें दो महिलाएं परवीन बाबी और शशि कपूर अभिनीत फिल्म सुहाग के एक गाने ‘मैं तो बेघर हूं’ पर डांस करती दिख रही हैं। दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के पोल डांस का वीडियो एक बार फिर वायरल हो गया है। वीडियो को ट्विटर अकाउंट @HasnaZarooriHai पर शेयर किया गया है। फिलहाल, वीडियो में डांस कर रही महिलाएं कौन हैं, इसकी पुष्टि अबतक नहीं पाई है।
यह भी पढ़ें: Viral Video: प्यास बुझाने के लिए नदी में एक साथ उतरे 20 शेर !