Viral: स्कूल या वक्त कोई भी हो, हर बैच में कुछ स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं, जो पढ़ते कुछ और हैं और समझते कुछ और हैं या फिर यूं कहिए उन्हें समझना वही होतेा है, जो वे चाहते हैं। इसके बुरे नतीजे परीक्षा की कॉपियों में दिखते हैं। इस वक्त एक ऐसी ही पोस्ट वायरल हो रही है, जिसे देखते ही आपको हंसी आ जाएगी। इंटरनेट पर ऐसी ही एक पोस्ट वायरल हो रही है।
पोस्ट शिक्षा और परीक्षा से जुड़ी हुई है, जो अपने आपमें कमाल है। एक स्टूडेंट ने सामाजिक विज्ञान की परीक्षा कीअपनी कॉपी में शादी की कुछ अजीब ही परिभाषा लिखी, जिसे देखने के बाद खुद टीचर भी बर्दाश्त नहीं कर पाए। छात्र की आंसर शीट इस वक्त वायरल भी हो रही है। इसमें लड़के ने शादी को डिफाइन करते हुए ऐसी -ऐसी चीज़ें लिखी हैं कि आपको समझने में तकलीफ हो जाएगी।
शादी की कुछ अलग ही परिभाषा!
सामाजिक विज्ञान के पर्चे में छात्र ने अपना अलग ही अंदाज़ दिखाया है। टीचर ने स्टूडेंट से शादी की परिभाषा लिखने के लिए कहा था। सवाल 10 का था, जिसका जवाब डिटेल में देना था। छात्र ने कुछ ऐसी-ऐसी चीज़ें लिखी हैं कि जब टीचर को एक स्टूडेंट की कॉपी मिली, तो वो इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाए। टीचर को उसका जवाब पढ़कर वाकई चक्कर आ गया होगा लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और ऐसा रिमार्क लिखा है कि पढ़कर आप उनकी हालत का अंदाज़ा लगा लेंगे
What is marriage? 😂 pic.twitter.com/tM8XDNd12P
— Paari | Panchavan Paarivendan (@srpdaa) October 11, 2022
जब ये शीट वायरल (Viral) हुई तो लोग जवाब पढ़कर अपनी हंसी ही नहीं रोक पा रहे हैं. छात्र ने लिखा है- ‘शादी तब होती है जब लड़की के माता-पिता उससे कहते हैं कि तुम अब बड़ी हो गई हो. हम तुमको दोबारा नहीं खिला सकते. बेहतर होगा कि जाओ और एक ऐसे आदमी को खोजो जो तुम्हें खिलाना शुरू कर दे और वो एक ऐसे लड़के से मिलती है, जिसके माता-पिता उसकी शादी करना चाहते हैं.’ टीचर ने शीट पर उसे 10 में से 0 नंबर तो दिए ही हैं, साथ में इसे नॉनसेंस भी लिखा है. शायद इतने पर भी उनका गुस्सा ठंडा नहीं हुआ होगा और उन्होंने लिखा – तुम मुझसे मिलो
यह भी पढ़ें: Viral Video:आजादी के महान नायक की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रहा खूब वायरल।