Hindi News

indianarrative

लड़की ने अपने Ex बॉयफ्रेंड के साथ खेला ऐसा खेल, कंपनी को आखिर करना पड़ा ये काम

Zomato ने किया

ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप ‘Zomato’ का एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। कंपनी के मुताबिक भोपाल में अंकिता नाम की एक लड़की है, जिन्होंने अपने Ex को जोमैटो से खाना भेजा। लेकिन एक्स ने खाना लेने से साफ माना कर दिया। क्योंकि अंकिता हर बार ऑर्डर ‘कैश ऑन डिलीवरी’ (COD) कर रही थी। मतलब, जब ऑर्डर डिलीवर होता है तो रिसीव करने वाला उसका भुगतान करता है। समझ रहे हैं ना कि अंकिता कैसे जोमैटो के डिलीवरी पार्टनर और एक्स के साथ खेल किया! इसी से तंग आकर ‘जोमैटो’ ने अंकिता का नाम लेकर सार्वजनिक रूप से ट्वीट कर दिया, जिसके बाद मामला वायरल हो गया।

क्या है पूरा माजरा?

दरअसल, बुधवार, 2 अगस्त को Zomato के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- भोपाल की रहने वाली अंकिता प्लीज अपने एक्स बॉयफ्रेंड को कैश ऑन डिलीवरी पर खाना भेजना बंद कर दीजिए। यह तीसरी बार है-जब वह पेमेंट करने से इनकार कर रहा है! हालांकि, मामला वायरल होने के बाद इस पर जोमैटो का कोई फॉलोअप ट्वीट नहीं आया है। ना ही यह पता चला है कि अंकिता अब सीओडी (कैश ऑन डिलीवरी) करना बंद करेगी या नहीं।

यहां देखें जोमैटो का वायरल ट्वीट…

लोगों को अंकिता का स्टाइल आया पसंद

वैसे अब यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से छाया हुआ है, जिसे सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। बता दें, इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को 2 लाख से अधिक व्यूज और 4000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, तमाम यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी। एक शख्स ने लिखा कि एक्स के साथ तो खेल कर दिया। दूसरे ने कहा- अंकिता पैसा देकर भेजा करो क्यों परेशान कर रही हो।