Hindi News

indianarrative

SBI के बाद इस बैंक ने बढ़ाई Fixed Deposit की ब्याज दरें- देखें अब कितना होगा फायदा

SBI के बाद इस बैंक ने बढ़ाई Fixed Deposit की ब्याज दरें

फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद अब एक और बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें बढ़ा दी है। जिसके बाद लाखों निवेशकों में खुशी की लहर है। एसबीआई के बाद अब प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank FD) ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक उसने 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दरों में 5-10 बेसिस प्वइंट की बढ़ोतरी की है।

नई दरें 14 फरवरी 2020 से प्रभावी हैं। SBI ने 2 साल से ज्यादा अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉडिट्स की ब्याद दरों में 10-15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा प्रमुख दरों पर यथास्थिति बनाए रखने के एक सप्ताह बाद HDFC बैंक ने इन टेन्योर की FD ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। कई बैंकों ने FD पर ब्याज दरों में वृद्धि की है। बैंक ने 1 साल की FD की ब्याज दर को 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4.9 फीसदी से 5 फीसदी और 3 साल से 5 साल तक 5 बेसिस प्वाइंट से 5.40 फीसदी से बढ़ाकर 5.45 फीसदी कर दिया है। नई दरें 14 फरवरी, 2022 से प्रभावी हैं।

बता दें कि, आरबीआई ने 10 फवरी, 2022 को घोषित अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो और रिवर्स रेपो दरों को अपरिवर्ति रखने का फैसला लिया। आरबीआई की मौद्रिक नीति की घोषणा के एक दिन बाद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने 10 फरवरी, 2022 से प्रभावी 2 करोड़ रुपए से कम की एफडी ब्याद करों में बदलाव किया।

SBI की बात करें तो यहां पर, 2 करोड़ रुपये तक के रिटेल टर्म डिपॉजिट जिसकी अवधि 2 साल से लेकर 3 साल से कम हो, उस पर अब 5.20 फीसदी ब्याज मिलेगा। पहले ब्याज दर 5.10 फीसदी था।