Hindi News

indianarrative

Diwali से पहले मिलेगा तोहफा- इस दिन PF खाते में आएंगे ब्याज के पैसे- चेक करें Balance

इस दिन सरकार PF खाते में डालेगी ब्याज का पैसा

करोड़ों नौकरीपेशा लोगों के लिए सरकार की ओर से जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के मेंबर को जल्द ही पीएफ पर ब्याज के पैसे ट्रासंफर करने वाली है। माना जा रहा है कि ईपीएफओ दिवाली से पहले पीएफ का ब्याज खाते में ट्रांसफर कर सकती है।

EPFO के 6.5 करोड़ सब्सक्राइबर्स को PF के ब्याज का इंतजार है। ऐसे में दिवाली से पहले सरकार उन्हें बड़ा तोहफा दे सकती है। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, अधिकारियों का कहना है कि, सरकार की ओर से जब कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के खातों में महंगाई भत्ता आएगा और उसी वक्त EPFO ब्याज भी खातों में ट्रांसफर करने वाला है।

ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ने 8.5% ब्याज देने का फैसला किया है, ईपीएफओ ने 8.5% ब्याज पर वित्त मंत्रालय की मंजूरी मांगी है। अब माना जा रहा है कि, सरकार की ओर से जल्द ही इस पर मुहर लगाई जा सकती है। फिस्कल ईयर 2020-21 के लिए ईफीएफओ को जैसे ही वित्त मंत्रालय से 8.5 फीसदी ब्याज पर मंजूरी मिलेगी वह कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के खातों में पैसा ट्रांसफर कर देगा। माना जा रहा है कि पैसा दिवाली तक आ जाएगा।

ऐसे चेक करें PF बैलेंस

PF के बैलेंस की जानकारी के लिए आप SMS के जरिए भी पा सकते हैं। अगर आपका UAN नंबर EPFO के पास रजिस्टर्ड है तो मैसेज के जरिए आप बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए 7738299899 पर EPFOHO लिखकर भेजना होगा। जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर बैलेंस का जानकारी आ जाएगी।

ईपीएफओ पीएफ खाते में बैलेंस की जानकारी के लिए मिस्ड कॉल की भी सुविधा देता है। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा जिसके बाद जानकारी मिल जाएगी।

अगर आप ऑनलाइन बैलेंज चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए ईपीएफ पासबुक पोर्टल पर जाना होगा। जहां पर अपना UAN और पासवर्ड डालकर जानकारी हासिल कर सकते हैं।