Hindi News

indianarrative

Gold सस्ता होते ही फिर बढ़ी खरीदारी- फटाफट कर लें आप भी शॉपिंग- देखिए क्या है आज का भाव…

9400 रुपये सस्ता मिल रहा Gold

सोने-चांदी के दामों में लगातार गिरावट जारी है। शादी-विवाह का सीजन आने वाला है ऐसे में इस वक्त ज्वैलरी खरीदने का अच्छा मौका है। जानकारों की माने तो आने वाले दिनों में सेने के दामों में तेजी आने वाली है ऐसे में यह खरीदारी का सही समय है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के भाव में 0.19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। सोने के साथ चांदी की कमों में भी 0.45 फीसदी की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें- अंबानी को टक्कर देने के लिए अडाणी ने बनाया प्लान

अक्टूबर डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत आज 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 46,797 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है। वहीं आज के कारोबार में चांदी 0.45 फीसदी फिसल गई। आज 1 किलो चांदी का भाव 60,680 रुपये हैष

सोना इस वक्त 9400 रुपए सस्ता मिल रहा है। पिछले साल (2020) में इस महीने MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,200 रुपए था, आज सोना दिसंबर वायदा वाला MCX पर 46,797 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 9400 रुपये सस्ता मिल रहा है।

चेक करें सोने-चांदी का भाव?

सोने-चांदी का भाव आप घर बैठे ही पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में सिर्फ 8955664433डायल कर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर लेटेस्ट रेट्स की जानकारी सामने आ जाएगी।

यह भी पढ़ें- SBI में अकाउंट है तो फटाफट उठाए लाभ- बैंक दे रही 4 लाख रुपए

सोने की शुद्धता की जांच

सरकार की ओर से बनाए गए ऐप BIS Care app से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। यहां पर आप सोने की शुद्धता की जांच के साथ साथ इससे जुड़ी कोई भी शिकायत कर सकते हैं। अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इस ऐप के जरिए तुरंत शिकायत कर सकते हैं।