Hindi News

indianarrative

सस्ता Gold खरीदने का सपना कहीं रह न जाए अधूरा- फटाफट कर ले खरीदारी

सस्ता Gold खरीदने का सपना कहीं रह न जाए अधूरा

त्योहारी सीजन के आते ही सोने चांदी के दामों में तेजी आने लगी है, जो लोग अब भी सोने में निवेश करना चाहते हैं वो कर सकते हैं क्योंकि पिछले साल के मुकाबले अब भी सोना काफी सस्ता है और बहुत जल्द ही इसके दामों में भारी वृद्धी आने की संभावना है। आज सोने के रेट फिर से रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें- ऐसा Business जिसमें पहले दिन से होती है कमाई- बस इतना लगाना होगा पैसा

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोना दिसंबर वायदा 0.25फीसदी की तेजी के बाद 117रुपए महंगा हो गया है। इस तेजी के बाद 10ग्राम सोने का दाम इस वक्त 47,220रुपए पर आ गया है। वहीं, चांदी की कीमतों में 0.37फीसदी की तेजी आई है। 233रुपए महंगी होने के बाद चांदी 63,235रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

राजधानी नई दिल्ली में 22कैरेट सोने के रेट 45,960रुपये प्रति 10ग्राम पर हैं। चेन्नई में 22कैरेट सोने के रेट 44,120रुपये प्रति 10ग्राम पर हैं। मुंबई में 22कैरेट सोना 45,910रुपये प्रति 10ग्राम पर बोला जा रहा है। कोलकाता में 22कैरेट सोने के रेट 46,310रुपये प्रति 10ग्राम पर हैं।

चेक करें सोने-चांदी का भाव?

सोने-चांदी का भाव आप घर बैठे ही पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में सिर्फ 8955664433डायल कर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर लेटेस्ट रेट्स की जानकारी सामने आ जाएगी।

यह भी पढ़ें- SBI में है खाता तो बैंक दे रहा 3 लाख रुपए- फटाफट उठाए लाभ

सोने की शुद्धता की जांच

सरकार की ओर से बनाए गए ऐप BIS Care app से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। यहां पर आप सोने की शुद्धता की जांच के साथ साथ इससे जुड़ी कोई भी शिकायत कर सकते हैं। अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इस ऐप के जरिए तुरंत शिकायत कर सकते हैं।