Hindi News

indianarrative

इस तरह कभी नहीं बढ़ा था सोने-चांदी! एक ही बार में भाग गया इतना ऊपर- देखें 10 ग्राम Gold की नई कीमत

इतना ऊपर भाग गया सोना की अब खरीदना हो गया है मुश्किल

सोने चांदी के दामों में एक बार फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है। जहां कुछ समय तक सोना अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर था तो अब यही सो हाई रेट पर मिलने लगा है। हमने पहले ही बताया था कि, अप्रैल तक आते-आते सोना 50 हजार के पार चला जाएगा। इस वक्त सोना 51 के भी पार है। ऐसे में अब शादी-विवाह में गहनों की खरीदारी महंगी होने वाली है। सोने के साथ ही चांदी भी महंगी होती जा रही है। चांदी के दाम में तो सीधा 1596 रुपये की बढ़तरी हुई है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना के दाम में 605 रुपये का उछाल आया जिसके बाद 10 ग्राम सोने का भाव 51,627 रुपये हो गया है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,022 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी भी 1,596 रुपये की तेजी के साथ 65,207 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 63,611 रुपये प्रति किलोग्राम था।

वहीं, सोने की कीमतों में बढ़ोतरी और महंगाई को लेकर चिंता बढ़ने से देश में सोने की खपत में कमी देखने को मिल रह है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में सोने की मांग मार्च तिमाही के दौरान 18 प्रतिशत घटकर 135.5 टन रही है।

वैश्विक बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,916 डॉलर प्रति औंस पर है। जबकि, चांदी 23.49 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही है। फ्यूचर्स ट्रेड में सोने की कीमतें शुक्रवार को 368 रुपये बढ़कर 51,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, जून डिलीवरी के लिए कॉन्ट्रैक्ट्स 368 रुपये या 0.72 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 51,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे थे। यह 13,439 लोट्स के बिजनेस टर्नओवर के लिए है।