Hindi News

indianarrative

धनतेरस के दिन सस्ता हुआ Gold- आई बड़ी गिरावट- देखें आपके शहर में क्या है 10 ग्राम सोने का भाव

धनतेरस के दिन सस्ता हुआ Gold- आई बड़ी गिरावट

भारत में लोग त्योहारी सीजन के मौके पर जमकर खरीदारी करते हैं, क्योंकि कई चीजों पर भारी छूट मिलता है और साथ ही भारत में त्योहारों के समय सोना खरीदना सबसे शुभ माना जाता है, जिसके कारण लोग त्योहारी सीजन का इंतजार करते हैं। ऐसे में धनतेरस के दिन सोने-चांदी की भी जमकर खरीदारी होती है, ऐसे में जो लोग इस मौके पर सोने-चांदी खरीदने की सोच रहे हैं उनके लिए यह खबर काम की है। क्योंकि, धनतेरस के मौके पर सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें- प्राईवेट इम्पलाइज को दीवाली का तोहफा, मोदी सरकार ने बढ़ा दीं सेलरी- देखिए आपको कैसे मिलेगा लाभ

भारतीय बाजारों में आज सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर वायदा सोने का भाव 0.17 फीसदी लुढ़क गया है। वहीं, दिसंबर वायदा चांदी की कीमत में 0.25 फीसदी की गिरावट आई है। मंगलवार को एमसीएक्स पर दिसंबर वायदा सोने का दाम 81 रुपये गिरकर 47,822 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। सोने की कीमतें पिछले साल के अगस्त के हाई लेवस से लगभग 8,500 रुपये प्रति 10 ग्राम नीचे हैं। अगस्त में सोने का भाव 56,200 रुपये के स्तर को छुआ था। वहीं, दिसंबर वायदा चांदी की कीमत 162 रुपये टूटकर 64629 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई

ऐसे चेक करें सोने-चांदी का दाम

सोने-चांदी का रेट पता करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है, यह घर बैठे ही जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में सिर्फ 8955664433डायल कर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर लेटेस्ट रेट्स की जानकारी सामने आ जाएगी।

यह भी पढ़ें- इससे भी सस्ता क्या मिगेला, इस धनतेरस सिर्फ 1 रुपए में खरीदे Gold- जानें कैसे

ऐसे करें सोने की शुद्धता की जांच

सरकार की ओर से बनाए गए ऐप BIS Care app से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। यहां पर आप सोने की शुद्धता की जांच के साथ साथ इससे जुड़ी कोई भी शिकायत कर सकते हैं। अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इस ऐप के जरिए तुरंत शिकायत कर सकते हैं।