सोने-चांजी की कीमतें एक बार फिर से ऊपर जाने लगी हैं। दरअसल, इस वक्त भारत में त्योहारी सीजन चल रहा है ऐसे में लोग सोने-चांदी की खरीदारी तेज कर दिए हैं जिसके बाद सोना धीरे-धीरे महंगा हो रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने में काफी तेजी देखने को मिल सकती है।
MCX मार्केट के जानकारों का मानना है कि अगले 12महीने में सोने के दाम 52-53हजार तक पहुंच सकता है। साल 2021में अब तक सोना 7हजार से 49000के रेंज में लगातार ट्रेड कर रहा है। सोने के प्रदर्शन की ओर नजर डाले तो 2019में इसमें 52फीसदी की और 2020में 25फीसदी की तेजी आई है। वहीं, इस वक्त अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड बाजार में उतारृचढ़ाव के कारण सोने के रट पर दबाव देखने को मिल रहा है।
इस साल की पहली छमाही में आर्थिक सुधार की रफ्तार उम्मीद से बेहतर रही। इसके कारण सोने के प्रति निवेशकों की दिलचस्पी ठंडी थी। दूसरी छमाही में ग्लोबल इकोनॉमी उम्मीद के अनुरूप परफॉर्म नहीं कर पा रही है. ऐसे में कमोडिटी मार्केट के जानकारों का मानना है कि एकबार फिर से सोने के प्रति दलचस्पी बढ़ेगी और इसकी कीमत में तेजी का सिलसिला शुरू होगा।
देश में दिवाली के मौके पर सोने की जमकर खरीदारी होती है, पिछले साल दिवाली पर देश में कोरोना के चलते पाबंदियां लगी हुई थीं। इस साल ऐसा नहीं है, दुकानें खुली हुई हैं और पाबंदियां भी ना के बराबर हैं। सितंबर तक इस साल 740टन सोने का आयात किया जा चुका है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड इंपोर्टर है।
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर तिमाही में देश में गोल्ड की मांग में सालाना आधार पर 47 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। कुल मांग 139.10 टन रही। सितंबर 2020 तिमाही में यह आंकड़ा 94.60 टन था। इसके अलावा ज्वैलरी की डिमांड में भी सालाना आधार पर 58 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 96.20 टन रही। माना जा रहा है कि, अगले कुछ महीनों में इंटरनेशनल मार्केट में एकबार फिर से सोने का रेट 2000 डॉलर के पार पहुंचेगा।