Hindi News

indianarrative

अबतक Gold नहीं हुआ था इतना सस्ता, बाजारों में ज्वैलरी की मची लूट, देखिए आपके शहर में क्या है भाव

अबतक Gold नहीं हुआ था इतना सस्ता

सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव के बाद आज एक बार फिर से सोने की कीमतों में तेजी आई है। सोने के साथ साथ चांदी में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। महीने के आखिरी कारोबारी वाले दिन मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर वायदा सोने की कीमत में 0.45 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई। सोने की कीमत 6 महीने के निचले स्तर के करीब है। वहीं, दिसंबर वायदा चांदी की कीमत में 0.17 फीसदी का उछाल आया है।

Also Read: PF खाताधारक दिवाली से पहले होंगे मालामाल

घरेलू बाजारों के साथ-साथ वैश्विक बाजारों में भी सोने की कीमतों में तेजी आई है। अक्टूबर वायदा सोने का भाव 204 रुपये बढ़कर 45,789 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने का दाम 0.2 फीसदी बढ़कर 1,729.83 डॉलर प्रति रहा। वहीं, दिसंबर वायदा चांदी की कीमत 101 रुपये उछलकर 58,487 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में चांदी की कीमत 0.3 फीसदी बढ़कर 21.58 डॉलर प्रति औंस रही।

घर में रखे सोने से बनाए पैसे

अगर आपके पास सोना है और इसे आपने घर में संभाल कर रखा है तो इसके जरिए आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम में आप अपना सोना बैंक में जमा कर सकते हैं, जिसपर बैंक की ओर से अच्छा ब्याज दर मिलता है। इस स्कीम के तहत आप कम से कम 10ग्राम सोना बैंक में जमा कर सकते हैं। इसमें तीन विकल्प हैं, शॉर्ट टर्म बैंक डिपॉजिट जिसकी अवधि 1-3साल, मीडियम टर्म (5-7साल) लॉन्ग टर्म डिपाजिट की अवधि 12-15साल की है। इसपर एक साल के लिए 0.50फीसदी से 0.75फीसदी तक ब्याज दिया जाता है, 1साल से 2साल तक 2.50फीसदी और 2साल से अधिक और 3साल तक डिपॉजिट पर 2.25फीसदी ब्याज मिलता है।

ऐसे चेक करें सोने-चांदी का भाव?

सोने-चांदी का भाव आप गर बैठे ही पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में सिर्फ 8955664433डायल कर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर लेटेस्ट रेट्स की जानकारी सामने आ जाएगी।

Also Read: यह सरकारी Bank दे रहा घर बैठे मोटी रकम कमाने का मौक

ऐसे करें सोने की शुद्धता की जांच

सरकार की ओर से बनाए गए ऐप BIS Care app से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। यहां पर आप सोने की शुद्धता की जांच के साथ साथ इससे जुड़ी कोई भी शिकायत कर सकते हैं। अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इस ऐप के जरिए तुरंत शिकायत कर सकते हैं।