Hindi News

indianarrative

त्योहारी सीजन खत्म होते ही चढ़ने लगा सेना का रंग- देखें आपके शहर में क्या है 10 ग्राम Gold का भाव

दिवाली खत्म होते ही महंगा होने लगा सोना

भारत में लोग त्योहारी सीजन के मौके पर जमकर खरीदारी करते हैं, क्योंकि कई चीजों पर भारी छूट मिलता है और साथ ही भारत में त्योहारों के समय सोना खरीदना सबसे शुभ माना जाता है, जिसके कारण लोग त्योहारी सीजन का इंतजार करते हैं। दिवाली के मौके पर जमकर सोने की खरीदारी हुई और अब एक बार फिर से सोने का भाव ऊपर भागने लगा है। हालांकि, अब भी सोना खरीदने का मौका है।

यह भी पढ़ें- तेल कंपनियों ने जारी किया Petrol Diesel का नया रेट

विशेषज्ञों का कहना है कि, दिवाली पर गोल्‍ड में जमकर बिक्री हुई। त्‍योहारी सीजन खत्‍म होने के बाद अब शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में सोना-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिलने वाला है और सोना एकबार फिर धीरे-धीरे 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव की तरफ बढ़ रहा है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के भाव में 0.11 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। वहीं, चांदी की कीमतें (Silver price) 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही हैं। अक्टूबर डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत आज 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 49,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है। वहीं आज के कारोबार में चांदी 0.50 फीसदी फिसल गई। आज 1 किलो चांदी का भाव 66,895 रुपये है।

ऐसे चेक करें सोने-चांदी का दा

सोने-चांदी का रेट पता करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है, यह घर बैठे ही जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में सिर्फ 8955664433डायल कर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर लेटेस्ट रेट्स की जानकारी सामने आ जाएगी।

यह भी पढ़ें- Retirement का कर लें अभी से प्लान, LIC लाया गजब का स्कीम

ऐसे करें सोने की शुद्धता की जांच

सरकार की ओर से बनाए गए ऐप BIS Care app से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। यहां पर आप सोने की शुद्धता की जांच के साथ साथ इससे जुड़ी कोई भी शिकायत कर सकते हैं। अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इस ऐप के जरिए तुरंत शिकायत कर सकते हैं।