पिछले साल के मुकाबले इस साल सोना सस्ता मिल रहा है। लेकिन कुछ समय पहले तक सेने का भाव 12 हजार रुपए से ज्यादा टूटा था। हालांकि, अभी काफी ऊपर चला गया गोल्ड लेकिन पिछले साल के मुकाबले अब भी सस्ता है। इस वक्त को गोल्ड में निवेश करने की सोच रहे हैं उनके लिए यह खबर काम की है। क्योंकि, आज हम आपको बताएंगे कहां आपको सोना सस्ता मिलेगा।
यह भी पढ़ें- मोटी कमाई करनी है तो शुरू कर दें ये Business- Dhoni भी हर महीनें कमाते हैं लाखों रुपए
सोना में निवेश करने की सलाह हर कोई देता है लेकिन सही समय पर किया जाए तो ही फायदा है। इस वक्त सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme- SGB) 2021-22– सीरीज आठवीं आज, 29 नवंबर से पांच दिनों के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए खुली रहेगी। इसके तहत सोना सस्ता मिलेगा।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को कहा कि SGB की ताजा किस्त के लिए इश्यू प्राइस 4,791 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। सरकार ने आरबीआई के साथ परामर्श करके उन निवेशकों को इश्यू प्राइस में 50 रुपए प्रति ग्राम का डिस्काउंट देने की इजाजत दी है, जो ऑनलाइन अप्लाई करते हैं और डिजिटल माध्यम के जरिए भुगतान करते हैं। ऐसे में निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस प्रति ग्राम सोने के लिए 4,741 रुपए होगा।
यह भी पढ़ें- आम जनता को फिर मिलेगा सस्ता Petrol-Diesel! कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट
गोल्ड बॉन्ड्स की अवधि आठ सालों की होगी, इसके साथ पांचवें साल के बाद एग्जिट ऑप्शन मिलेगा, जिस अगली ब्याज के भुगतान की तारीख पर इस्तेमाल किया जा सकता है। निवेशकों को सालाना 2.50 फीसदी की तय दर पर ब्याज मिलेगी, जिसका भुगतान साल में दो बार किया जाएगा।