Hindi News

indianarrative

रॉकेट की तरह ऊंचा भागने के बाद थोड़ा नीचे आया सोना- फटाफट चेक करें 10 ग्राम Gold का भाव

रॉकेट की तरह ऊंचा भागने के बाद थोड़ा नीचे आया सोना

यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग का असर पूरी दुनिया पर देखने को मिल रहा है। इससे पहले कोरोना माहामारी के चलते अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ा था। अभी दुनिया की अर्थव्यवस्था ट्रैक पर नहीं आई थी कि इस नए जंग ने कई संकट खड़ा कर दिया है। कच्चे तेल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। लगभग सभी चीजों के दामों में तेजी से वृद्धि हो रहे हैं। सोना-चांदी भी इससे अछूता नहीं हैं। सोने के दाम कुछ समय पहले तेजी से उपर भागे। लेकिन इस वक्त इसके दामों में मामूल गिरावट देखने को मिली है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज की माने तो राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोना 50 रुपए की गिरावट के साथ 51,483 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,533 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। लेकिन सोमवार को इसके दाम में मामूली गिरावट देखी गई। सोमवार को रुपये में भी मजबूती देखी गई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये तेजी के साथ बंद हुआ। इसका असर सोना-चांदी के भाव पर भी देखा गया।

सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे बढ़कर 75.55 पर बंद हुआ था। इसके विपरीत चांदी 187 रुपये की तेजी के साथ 66,827 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो पिछले कारोबार में 66,640 रुपये थी। कम मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों को कम किया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 116 रुपये की गिरावट के साथ 51,228 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

बेंगलुरु में 99.5 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 53,260 रुपये और सजावटी सोना 4,966 रुपये प्रति ग्राम रहा। चांदी हाजिर [.999 फाइननेस] की कीमत 68,700 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई। मुंबई में स्टैंडर्ड गोल्ड (99.5) की क्लोजिंग रेट 66628.00 रुपये दर्ज की गई जबकि शुद्ध सोने (99.9) की क्लोजिंग रेट 51279.00 रुपये रही। चांदी की क्लोजिंग रेट 51485.00 प्रति किलो रही।