सोने-चांदी में निवेश करने वालों के लिए यह सही समय है, इसके साथ ही जो लोग शादी-विवाह के लिए गहनों की खरीदारी करना चाहते हैं उनके लिए भी यह सही समय होगा क्योंकि सोना इस वक्त काफी सस्ता है। पिछले कई दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है। इस वक्त कई दिनों की गिरावट के बाद आज सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है।
सोने-चांदी की कीमतों में मंगलार को गिरावट दर्ज की गई है। पिछले काफी समय से उतार-चढ़ाव के बाद पिछले साल के मुकाबले सोना अब भी सस्ता मिल रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह सोने-चांदी में निवेश करने का बिल्कुल सही समय है। क्योंकि त्योहारी सीजन में इसके दामों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इस वक्त मजबूत डॉलर और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी से सोने के दाम में भारी गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर वायदा सोने का दाम 0.23 फीसदी प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। सोने के साथ ही चांदी भी सस्ती हुई है। दिसंबर वायदा चांदी की कीमत 0.25 फीसदी प्रति किलोग्राम लुढ़क गई है।
आज सोने-चांदी की नई कीमत की बात करें तो, मंगलवार को एमसीएक्स पर अक्टूबर वायदा सोना का भाव 105 रुपए गिरकर 45,964 रुपए प्रति 10 हो गया है। वहीं, चांदी की कीमत 149 रुपए गिरकर 60,485 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है।
दिवाली तक सोने में आएगी तेजी
दिवाली के मौके पर लोग सोने की खरीदारी ज्यादा करते हैं ऐसे में इस दिवाली विशेषज्ञों का मानना है कि पीली धातु के रेट में लगभग 57हजार रुपए से लेकर 60हजार रुपए तक इजाफा आ सकता है, इस हिसाब से लगभग सोना 14हजार रुपए महंगा हो सकता है। ऐसे में आप इस वक्त सोना खरीद सकते हैं।
घर में रखे सोने से बनाए पैसे
अगर आपके पास सोना है और इसे आपने घर में संभाल कर रखा है तो इसके जरिए आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम में आप अपना सोना बैंक में जमा कर सकते हैं, जिसपर बैंक की ओर से अच्छा ब्याज दर मिलता है। इस स्कीम के तहत आप कम से कम 10ग्राम सोना बैंक में जमा कर सकते हैं। इसमें तीन विकल्प हैं, शॉर्ट टर्म बैंक डिपॉजिट जिसकी अवधि 1-3साल, मीडियम टर्म (5-7साल) लॉन्ग टर्म डिपाजिट की अवधि 12-15साल की है। इसपर एक साल के लिए 0.50फीसदी से 0.75फीसदी तक ब्याज दिया जाता है, 1साल से 2साल तक 2.50फीसदी और 2साल से अधिक और 3साल तक डिपॉजिट पर 2.25फीसदी ब्याज मिलता है।
ऐसे मिलेगा 10हजार रुपए सस्ता सोना
अब 10हजार रुपए सस्ता सोना का बात करे तो, साल 2020में इसी महीने MCX पर 10ग्राम सोने का भाव 56,200रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 46,060रुपये प्रति 10ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 10,000रुपये सस्ता मिल रहा है।
ऐसे चेक करें सोने-चांदी का भाव?
सोने-चांदी का भाव आप गर बैठे ही पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में सिर्फ 8955664433डायल कर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर लेटेस्ट रेट्स की जानकारी सामने आ जाएगी।
ऐसे करें सोने की शुद्धता की जांच
सरकार की ओर से बनाए गए ऐप BIS Care app से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। यहां पर आप सोने की शुद्धता की जांच के साथ साथ इससे जुड़ी कोई भी शिकायत कर सकते हैं। अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इस ऐप के जरिए तुरंत शिकायत कर सकते हैं।