Hindi News

indianarrative

Gold कभी नहीं हुआ था इतना सस्ता, नहीं खरीदें तो पछताएंगे- देखिए आपके शहर में क्या है भाव?

सोना-चांदी हुआ सस्ता

पिछले कुछ दनों से सोने चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। इस वक्त अगर आप निवेश करने का योजना बना रहे हैं तो यह बिल्कुल सही समय होगा। आज गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वैश्विक बाजारों में कमरोजी का असर भारतीय बाजारों में भी देखने को मिल रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर वायदा सोना 0.75 फीसदी प्रति 10 ग्राम गिरा है। चांदी में भी एक फीसदी से ज्यादे की गिरावट दर्ज की गई है।

बुधवार को समाप्त हुई अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक के बाद सोने की कीमतों में आज गिरावट आई है। हाजिर सोना 0.3% की गिरावट के साथ 1,762.33 डॉलर प्रति औंस पर था. डॉलर इंडेक्स एक महीने के उच्च स्तर के करीब रहा, जिससे सोने की अपील कम हो गई। एमसीएक्स पर अक्टूबर वायदा सोने का दाम 349 रुपये या 0.75 फीसदी गिरकर 46,323 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। दिसंबर वायदा चांदी की कीमत 632 रुपये या 1.03 फीसदी लुढ़ककर 60,548 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

घर में रखे सोने से बनाए पैसे

अगर आपके पास सोना है और इसे आपने घर में संभाल कर रखा है तो इसके जरिए आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम में आप अपना सोना बैंक में जमा कर सकते हैं, जिसपर बैंक की ओर से अच्छा ब्याज दर मिलता है। इस स्कीम के तहत आप कम से कम 10ग्राम सोना बैंक में जमा कर सकते हैं। इसमें तीन विकल्प हैं, शॉर्ट टर्म बैंक डिपॉजिट जिसकी अवधि 1-3साल, मीडियम टर्म (5-7साल) लॉन्ग टर्म डिपाजिट की अवधि 12-15साल की है। इसपर एक साल के लिए 0.50फीसदी से 0.75फीसदी तक ब्याज दिया जाता है, 1साल से 2साल तक 2.50फीसदी और 2साल से अधिक और 3साल तक डिपॉजिट पर 2.25फीसदी ब्याज मिलता है।

कैसे मिल रहा है 10हजार रुपए सस्ता सोना

अब 10हजार रुपए सस्ता सोना का बात करे तो, साल 2020में इसी महीने MCX पर 10ग्राम सोने का भाव 56,200रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 46,060रुपये प्रति 10ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 10,000रुपये सस्ता मिल रहा है।

सोने-चांदी का भाव कैसे करें चेक?

सोने-चांदी का भाव आप गर बैठे ही पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में सिर्फ 8955664433डायल कर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर लेटेस्ट रेट्स की जानकारी सामने आ जाएगी।

सोने की शुद्धता की जांच

सरकार की ओर से बनाए गए ऐप BIS Care app से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। यहां पर आप सोने की शुद्धता की जांच के साथ साथ इससे जुड़ी कोई भी शिकायत कर सकते हैं। अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इस ऐप के जरिए तुरंत शिकायत कर सकते हैं।