Hindi News

indianarrative

रॉकेट की तरह भाग रहे सोने-चांदी के भाव, 10 ग्राम Gold के लिए अब खर्च करने होंगे इतने रुपये

रॉकेट की तरह भाग रहे सोने-चांदी के भाव

इस वक्त पूरी दुनिया पर रूस और यक्रेन के बीच शुरू हुए जंग का असर देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही दुनिया के शेयर बाजार भी इन दोनों देशों के चलते धड़ाम होते जा रहे हैं। इन दोनों देशों के बीच शुरू हुई जंग का असर सर्राफा बाजारों में भी देखने को मिलने लगा है और सोने-चांदी के दाम राकेट की तरह भाग रहे हैं। बुधवार के मुकाबले आज 24 कैरेट गोल्ड 1370 रुपये महंगा होकर 51419 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, चांदी 2298 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाकर 66501 रुपये पर पहुंच गई है।

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा गुरुवार को जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट शुद्ध सोना बुधवार के बंद भाव के मुकाबले 1370 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 51419 रुपये पर खुला। इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लिया जाय तो यह करीब 52961 रुपये बैठ रहा है। वहीं, चांदी 2298 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 66501 रुपये पर पहुंच गई है। जीएसटी जोड़ने के बाद यह 68496 रुपये प्रति किलो मिलेगी।

वहीं, 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 51213 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसदी जीएसटी अलग से जोड़ने पर 52749 रुपये प्रति 10 ग्राम रेट हो जाएगा। 22 कैरेट सोने की भाव करे तो ये 47100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला और 3 फीसद जीएसटी जोड़ने पर इसका दाम 48513 रुपये हो जाएगा। इसके साथ ही  18 कैरेट गोल्ड के भाव भी आसमान पर हैं। 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 38564 रुपये है।  3 फीसद जीएसटी के बाद इसका दाम 39720 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। अब 14 कैरेट सोने का भाव 30080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जीएसटी के साथ यह 30982 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा।