Hindi News

indianarrative

ना बैंक ना कोई और दे पाएगा Post Office के जितना ब्याज, आंख बंद कर लगा दें इस स्कीम में पैसे, टैक्स छूट का भी होगा फायदा

ज्यादा ब्याज चाहिए तो Post Office की इस स्कीम में लगा दे पैसे

पोस्ट ऑफिस की कई सारी स्कीम्स हैं जिसमें लोग निवेश कर मोटी रिटर्न पाते हैं। पोस्ट ऑफिस आज भी लोगों के जमा किए हुए पैसे की पूरी गारंटी लेता है जिसकी वजह से करोड़ों भारतीय जब भी निवेश करने की सोचते हैं तो उन्हें सबसे पहले खयाल पोस्ट ऑफिस का ही आता है। अगर आप इस वक्त निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम है जिसपर सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है। इसके साथ ही टैक्स छू का भी फायदा उठा सकते हैं।

Also Read: Car Loan लेते समय रखें इन बातों का ध्यान, फालतू के खर्चों से बच जाएंगे

पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम्स में बेहद कम राशि से निवेश शुरू किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स में सुकन्या समृद्धि योजना यानी SSY भी शामिल है। जिसपर वर्तमान में सालाना 7.6 फीसदी की ब्याज दर मौजूद है। यह ब्याज दर 1 अप्रैल 2020 से लागू है। ब्याज को सालाना आधार पर कैलकुलेट किया जाता है। ब्याज सालाना आधार पर कंपाउंड किया जाता है। इस स्कीम में एक वित्त वर्ष के दौरान न्यूनतम 250 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है। इसके बाद 50 रुपए के मल्टीपल में निवेश करना होगा। जमा एकमुश्त राशि में किया जा सकता है। किसी महीने या वित्त वर्ष में जमा की संख्या पर कोई सीमा नहीं तय की गई है। सुकन्या समृद्धि योजना में जमा की गई राशि पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत डिडक्शन का फायदा भी मिलता है।

Also Read: पैसे डबल करना है तो Post Office की ले लें यह स्कीम- सिर्फ इतने सालों में हो जाएंगे मालामाल

इस योजना में 10 साल से कम उम्र की बच्ची के नाम पर अभिभावक अकाउंट खोल सकता है। इस स्कीम में भारत में किसी भी पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक में बच्ची के नाम पर केवल एक अकाउंट ही खोला जा स कता है। इस अकाउंट को परिवार में अधिकतम दो बच्चियों के लिए खोला जा सकता है। जुड़वा बच्चियों या तीन बच्चियों के मामले में, दो से ज्यादा खाते खोले जा सकते हैं। इस योजना में अकाउंट खोलने की तारीख से 21 साल बाद बंद किया जा सकता है। इसके अलावा खाते को 18 साल की उम्र हो जाने के बाद बच्ची की शादी के समय भी बंद किया जा सकता है। शादी की तारीख से एक महीना पहले या तीन महीने बाद स्कीम में अकाउंट को बंद करा सकते हैं।