Hindi News

indianarrative

Navratri में आम जनता को बड़ी राहत, सस्ता हो गया LPG Gas सिलेंडर

LPG gas Cylinder Rate Slash at 36 Rupees

LPG Price: इस वक्त दुनिया भर में तेल और गैस की कीमतों में भारी वृद्धी देखने को मिल रही है। कोरोना महामारी में पूरी दुनिया में लगे लॉकडाउन के चलते वैसे ही हर जरूरत की चीजों के दामों में बढ़ोतरी आ चुकी थी। गैस (LPG Price) का भी दाम ऊपर भागा था। बाकी बचा खुचा रूस-यूक्रेन जंग ने पूरा कर दिया। हालांकि, नवरात्र के मौके पर एलपीजी सिलेंडर (LPG Price) के दामों में कटौती की गई है। जिसके बाद आम जनता ने राहत की सांस भरी है।

यह भी पढ़ें- Adani ग्रुप का ये एक शेयर बना रॉकेट- खरीदने की मची होड़

हालांकि, नवरात्र में एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है वो घरेलू नहीं बल्कि, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर है। घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई कमी नहीं हुई है। IOCL के मुताबिक, आज 1 अक्टूबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 25.5 रुपये, कोलकाता में 36.5 रुपये, मुंबई में 32.5 रुपये, चेन्नई में 35.5 रुपये कम में मिलेगा। 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर में कोई कटौती नहीं की गई है वो पुराने दामों पर ही मिलेगा।

चार महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें
दिल्ली में इंडेन का 19 किलो का सिलेंडर- 1885 रुपये की जगह 1859.5 रुपये में मिलेगा।
कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर- 1995.50 रुपये में मिलेगा। पहले यह 1959 रुपये में मिलता था।
मुंबई में पहले 1844 रुपये था अब 1811.5 रुपये में मिलेगा।
चेन्नई में अब 2009.50 रुपये में मिलेगा। इससे पहले 2045 रुपये में मिल रहा था।

यह भी पढ़ें- DA में बढ़ोतरी से पहले कर्मचार‍ियो को जोर का झटका,सरकार ने बदला ये नियम

14.2 किलो वाले सिलेंडर का रेट
कोलकाता- 1079
दिल्ली- 1053
मुंबई- 1052.5
चेन्नई- 1068.5