Hindi News

indianarrative

इस Bank में है Account तो हो जाएं Alert, 9 महीने में सामने आए 642 फ्रॉड के मामले, दूसरे नंबर पर ICICI

इस Bank में है खाता तो सतर्क हो जाएं

बैंक फ्रॉड से जुड़ी घटनाएं अब बढ़ते जा रही हैं। कोरोना काल में ठग तेजी से लोगों को अपना शिकार बनाए। ऐसे में सारे बैंकों ने अपने ग्राहकों को फ्रॉड से बचने के लिए फोन से कई एप्लिकेशन को अनस्टॉल करने के लिए कहा। साथ ही किसी भी हाल में ओटीपी शेयर करने से मना किया। इस वक्त एक प्राइवेट बैंक में सबसे ज्यादा फ्रॉड के मामले सामने आए हैं। इस बैंक में सिर्फ 9महीने में ही 642फ्रॉड के मामले सामने आए हैं।

दरअसल, यह कोटक महिंद्रा बैंक है जिसमें सबसे अधिक फ्रॉड की घटनाएं सामने आई हैं। सरकार की ओर से इसकी जांकारी संसद में दी गई है। संसद में बजट सत्र के दौरान सरकार ने कहा कि, साल 2021-22के शुरुआती नौ महीने में कोटक में सबसे अधिक बैंक फ्रॉड की वारदात सामने आई है। इन नौ महीनों में 642फ्रॉड के मामले सामने आए हैं। इनमें एक लाख रुपए या उससे अधिक की धोखाधड़ी की गई। कोटक महिंद्रा के अलावा कई और छोटे-बड़े बैंकों में फ्रॉड के मामले आए। कोटक महिंद्रा के बाद आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में 518और तीसरे नंबर पर इंडसइंड बैंक में 377मामले सामने आए हैं।

बताया गया है कि, RBI की ओर से बताए गए निर्देशों और नियमों के पालन के चलते फ्रॉड की घटनाओं पर रोक लगी है। ये घटनाएं पहले से कम हुई हैं और ग्राहक अब सावधान हैं। फ्रॉड को रोकने के लिए RBI ने नियमों और प्रक्रियाओं में कई सुधार किए हैं। पिछले पांच साल का रिकॉर्ड देखें तो धोखाधड़ी कम हुई है।

किस बैंक में कितनी घटनाएं

वित्त राज्य मंत्री ने लोकसभा में फ्रॉड की घटनाएं और उसमें शामिल राशि का जिक्र किया। एक लाख रुपये या उससे अधिक के फ्रॉड जो पिछले पांच साल में सामने आए हैं, उसके बारे में जानकारी दी गई।

कोटक महिंद्रा बैंक में साल दर साल फ्रॉड की घटनाएं बढ़ी।

वित्त वर्ष 2017में यह संख्या 135थी जो 2018में बढ़कर 289, 2019में 383, 2020में 652और 2021में 826हो गई।

2021-22अप्रैल-दिसंबर में कोटक महिंद्रा बैंक में फ्रॉड की घटनाएं 642तक पहुंच गईं।

ICICI बैंक में नौ महीने की अवधि के दौरान 518धोखाधड़ी के मामले सामने आए।

इंडसइंड बैंक में 377

एक्सिस बैंक में 235

159भारतीय स्टेट बैंक

151 एचडीएफसी बैंक में फ्रॉड की घटनाएं सामने आईं