Hindi News

indianarrative

16.25 लाख रुपए चाहिए तो इस सरकारी Scheme में लगा दें पैसे- नीचे देख लें सारी डिटेल

post office saving schemes public provident fund

पोस्ट ऑफिस और सरकारी बैंकों में सरकार ने कई ऐसी योजनाएं ला रखी है जिसमें लोग निवेश कर अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। इसके साथ ही प्राइवेट सेक्टर्स में भी लोग निवेश करते हैं। निवेश करने का फायदा यह होता है कि एक समय के बाद आपके पास एक मोटी रकम होती है जिसके जरिए आप अपना घर से लेकर कारोबार तक शुरू कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में भी कई सारी स्कीमें चलाई जा रही है जिसमें लोग निवेश कर अच्छा रिटर्न पा रहे हैं। इसके साथ ही इसमें बेहतर ब्याज के साथ टैक्स छूट का भी फायदा मिलता है।

पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम्स (Saving Schemes) में इन्वेस्टमेंट आपके लिए बेहतर ऑप्शन है। इन स्कीम्स में आपको अच्छा रिटर्न तो मिलेगी ही, साथ ही आपका इन्वेस्ट किया गया पैसा सुरक्षित रहेगा। इस स्कीम में आप छोटी अमाउंट से इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हैं। अगर आप हर महीने 5 हजार रुपए जमा करते हैं तो साल में कुल जमा किए हुए 60,000 रुपए हो जाएंगे और इसपर 7.1 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग ब्याद दर मिलेगा। इस हिसाब से 15 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम 16.25 लाख रुपये हो जाएगी। लेकिन आपको इसमें सिर्फ 9 लाख रुपये ही निवेश करने होंगे। ऐसे में आपको सिधा 7.25 लाख रुपये का फायदा होगा।

खासियत- इसके खासियत के बारे में बात करें तो, PPF में एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक की रकम जमा कर सकते हैं। यह अधिकतम निवेश 12 इंस्टालमेंट में भी किया जा सकता है। इसे सिर्फ 500 रुपए से भी शुरू किया जा सकता है। इसमें सालाना 7.1 फीसदी के दर से ब्याज मिल रहा है। इसे पीपीएफ अकाउंट को 10 साल से कम उम्र के बच्चे के नाम पर भी शुरू किया जा सकता है। इसकी मेच्योरिटी 15 साल है, लेकिन इसे मेच्योरिटी के बाद भी 5-5 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है।

सब्सक्राइबर्स PPF अकाउंट पर उपयुक्त ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं। लोन बेनेफिट को अकाउंट खोलने से तीसरे और छठें साल में लोन का फायदा ले सकते हैं। इसके साथ ही यहां आपका पैसा पुरी तरह से सुरक्षित रहता है। टैक्स बेनेफिट की बात करें तो इसमें आईटी एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स बेनेफिट मिलता है। इसमें स्कीम में निवेश की गई राशि पर 1.5 लाख रुपये तक का डिडक्शन लिया जा सकता है।