Hindi News

indianarrative

Post office की मालामाल बना देने वाली स्कीम, अच्छे Interest के साथ आपका पैसा है पूरी तरह सेफ

Post office की मालामाल बना देने वाली स्कीम

इस वक्त लोग अपना फ्यूचर देख के चलते हैं जिसके लिए अभी से कहीं न कहीं निवेश करते हैं और कई लोग प्लान कर रहे हैं। निवेश करना बड़ी बात नहीं है सबसे बड़ी बात यह है कि आप जहां निवेश कर रहे हैं वहां पर आपको रिटर्न कितना मिल रहा है। टैक्स में छूट मिल रहा है या नहीं। अकाउंट ट्रांसफर या फिर आपका पैसा वहां पर कितना सुरक्षित हैं यह सब बातें ज्यादा मैटर करती हैं। अगर आप भी निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे पोस्ट ऑफिस के एक ऐसे स्कीम के बारे में जिसमें निवेश करने पर आपका पैसा सुरक्षित तो रहता ही है साथ ही अच्छे रिटर्न के साथ टैक्स में छूट भी मिलता है।

पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम्स में अच्छा रिटर्न मिलता है और इसमें बेहद कम राशि से निवेश शुरू किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स में पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट या FD भी शामिल है। एक साल अवधि वाले इस अफडी अकाउंट खोलने पर 5.5 फीसदी की ब्याज दर मौजूद है। इसमें दो साल की एफडी पर भी 5.5 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। डाकघर में तीन साल अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खोलने पर व्यक्ति को 5.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं, 5 साल की अवधि वाले एफडी अकाउंट पर मौजदा समय में 6.7 फीसदी की ब्याज दर है।

पोस्ट ऑफिस में एक वयस्क अकाउंट खोल सकता है। इसके साथ इस स्मॉल सेविंग्स स्कीम में तीन वयस्क तक साथ मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। डाकघर में कमजोर दिमाग के व्यक्ति की ओर से अभिभावक भी खाता खोल सकता है। साथ ही 10 साल से ज्यादा उम्र का व्यक्ति अपने खुद के नाम से भी खाता खोल सकता है। एफडी अकाउंट की मैच्योरिटी 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल की होती है। यह मैच्योरिटी की अवधि अकाउंट कोलने की तारीख से देखी जाती है।

टैक्स छूट

पांच साल की अवधि के लिए एफडी अकाउंट खोलने पर उसमें जमा की गई राशि पर इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है। वहीं, इस स्कीम में जमा करने की तारीख से छह महीने की अवधि खत्म होने से पहले किसी डिपॉजिट को विड्रॉल नीं किया जा सकता है। अगर एफडी अकाउंट को छह महीने बाद, लेकिन एक साल से पहले बंद किया जाता है तो पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट की ब्यज दर लागू होगी।