Hindi News

indianarrative

Holi के बाद करना चाहते हैं Investment तो, यहां देखें- Saving Account पर कहां कितना मिल रहा ब्याज

देखें सेविंग अकाउंट पर कहां कितना मिल रहा ब्याज

इस वक्त लोग अपना फ्यूचर देख के चलते हैं जिसके लिए अभी से कहीं न कहीं निवेश करते हैं और कई लोग प्लान कर रहे हैं। निवेश करना बड़ी बात नहीं है सबसे बड़ी बात यह है कि आप जहां निवेश कर रहे हैं वहां पर आपको रिटर्न कितना मिल रहा है। टैक्स में छूट मिल रहा है या नहीं। अकाउंट ट्रांसफर या फिर आपका पैसा वहां पर कितना सुरक्षित हैं यह सब बातें ज्यादा मैटर करती हैं। अगर आप भी निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे की सेविंग अकाउंट पर कहां कितना मिल रहा ब्याज।

सेविंग अकाउंट को निवेश का सबसे अच्छा जरिया माना जाता है। बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा पैसे पर निर्धारित ब्याज मिलता है। कई बैंक हैं जो अपने ग्राहकों को जमा राशि पर अच्छा-खासा ब्याज देते हैं। सेविंग अकाउंट के साथ अच्छी बात ये है कि हर दिन के हिसाब से ब्याज की गणना होती है और निश्चित अवधि पर खाते में जमा किया जाता है। कुछ बैंक ऐसे भी हैं जो 4 परसेंट से लेकर 7 परसेंट तक ब्याज देते हैं।

सेविंग अकाउंट पर कौन बैंक कितना दे रहा ब्याज

एचडीएफसी बैंक सेविंग अकाउंट- 3.50 परसेंट ब्याज

एक्सिस बैंक सेविंग अकाउंट- 3.50 परसेंट

कोटक महिंद्रा बैंक सेविंग खाते पर- 3.50 फीसदी ब्याज

यस बैंक सेविंग खाते पर- 5.25 फीसदी तक ब्याज

बंधन बैंक सेविंग अकाउंट- 6 फीसदी का ब्याज

लक्ष्मी विलास बैंक सेविंग अकाउंट- 3.25-3.75 परसेंट ब्याज

इंडसइंड सेविंग अकाउंट- 5 परसेंट तक ब्याज

आरबीएल बैंक सेविंग अकाउंट- 4.25 से 6 परसेंट तक ब्याज मिल रहा है।