अगर आप अपना खुद का कारोबार शुरू करने का योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए सही समय होगा। क्योंकि, इस वक्त काफी लोग लाखों की अपनी नौकरी छोड़ कर व्यवसाय के क्षेत्र में आ रहे हैं। इसके पीछे कारण यह है कि आज के समय में कई सारे व्यवसाय तेजी से ऊभर कर सामने आए हैं और केंद्र की मोदी सरकार कारोबार को काफी तेजी से बढ़ावा दे रही है। यही कारण है कि लोग सरकार की सहायता से कम पैसे में अपना कारोबार शुरू कर लाखों रुपए कमा रहे हैं।
इन दिनों देश में तेजी से फॉर्मिंग के क्षेत्र में लोग भाग रहे हैं, ऐसे में कई सारे ऐसी फॉर्मिंग हैं जिन्हे आप शुरू कर अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। इस वक्त सहजन की खेती से मोटी कमाई की जा सकती है। यह खेती ऐसी है जिसमें एक बार निवेश करने पर 10 साल तक कमाई की जा सकती है। इस खेती के जरिए 50 हजार रुपए हर महीने और 6 लाख रुपए सालाना कमाई की जा सकती है।
सहजन की खेती छोटे खेत में भी शुरू की जा सकती है। इसे शुरू करने के 10 माह बाद एक एकड़ में किसान एक लाख रुपए कमा सकते हैं। यह एक मेडिसिनल प्लांट है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी एक बार बुवाई के बाद चार साल तक बुवाई नहीं करनी पड़ती है। इसे औषधी पौधा भी कहा जाता है। ऐसे पौधों की खेती के साथ इसकी मार्केटिंग और निर्यात भी करना आसान हो गया है। इंडिया के साथ-साथ इसकी दुनियाभर में डिमांड है।
इसकी खेती में ज्यादा पानी की जरूरत नहीं पड़ती और ना ही रख रखाव में। यह गर्म इलाकों में आसानी से फल फूल जाता है। यह सूखी बलुई या चिकनी बलुई मिट्टी में अच्छी तरह बढ़ता है। पहले साल के बाद साल में दो बार उत्पादन होता है और आम तौर पर एक पेड़ 10 साल तक अच्छा उत्पादन करता है। इसकी प्रमुख किस्में हैं कोयम्बटूर 2, रोहित 1, पी.के.एम 1 और पी.के.एम 2।
सहजन का लगभग हर हिस्सा खाने लायक होता है। इसकी पत्तियों को सलाद के तौर पर खाया जा सकता है। साथ ही फूल और फल सभी काफी पोषक होते हैं। साथ ही इसके बीच से तेल भी निकलता है। साथ ही दवा में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है और लगभग 300 से अधिक रोगों के लिए इसकी दवा बनती है। इसमें 92 विटामिन, 46 एंटी ऑक्सीडेंट, 36 पेन किलर और 18 तरह के एमिनो एसिड पाए जाते हैं।
कमाई
एक एकड़ में करीब 1,200 पौधे लगाए जा सकते हैं जिसका खर्च लगभग 50 से 60 हजार रुपए आता है। इसकी सिर्फ पत्तियां बेचकर सालाना 60 हजार रुपए कमाई की जा सकती है। सहजन का उत्पादन करने पर आप सालना 1 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं।