Hindi News

indianarrative

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को DA, DA एरियर और PF के ब्याज का मिलेगा पैसा, जानें मोदी सरकार का नया प्लान

courtesy google

इस दिवाली केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सकार नई खुशियां देने की तैयारी कर रही हैं। मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की दिवाली को खास बनाने के लिए तीन सौगातें लेकर आई है। पहला कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में एक बार फिर बढ़ोतरी हो सकती है। जुलाई 2021 का डीए अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन जनवरी से मई 2021 के एआईसीपीआई आंकड़ों से पता चलता है कि इसमें 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इस तरह 3 फीसदी और बढ़ने के बाद महंगाई भत्ता 31 फीसदी पर पहुंच जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार दिवाली के आसपास डीए बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। इसके अलावा, डीए एरियर पर कोई नतीजा निकल सकता है- केंद्रीय कर्मचारियों का 18 महीने से पेंडिंग एरियर का मामला पीएम नरेंद्र मोदी तक पहुंच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी इसका हल जल्द से जल्द निकाल सकते हैं। उन्हें दिवाली तक 18 महीने का रूका हुआ महंगाई भत्ता मिल सकता है। वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी की वजह से मई 2020 में डीए बढ़ोतरी को 30 जून 2021 तक के लिए रोक दिया था।

वहीं पीएफ पर ब्याज दिवाली से पहले खाते में जमा हो सकता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के 6 करोड़ से अधिक अकाउंट होल्डर्स को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। दिवाली से पहले ईपीएफओ अकाउंट होल्डर्स को बंपर तोहफा दे सकता है। पीएफ खाताधारकों के बैंक खाते में जल्दी ही ब्याज का पैसा ट्रांसफर हो सकता है। ईपीएफओ जल्द ही अपने 6 करोड़ से अधिक ग्राहकों के खातों में 2020-21 के लिए ब्याज ट्रांसफर करने की घोषणा कर सकता है।