केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही कोई बड़ा तोहफा मिल सकता है। मोदी सरकार महंगाई भत्ते से जुड़ी कोई घोषणा मार्च के अंत तक की जा सकती है। दिसंबर 2021 तक CPIIW का आंकड़ा 125 होगा तो महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है। अभी कुल महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत है जो बढ़कर 34 प्रतिशत हो सकता है। अगर मंहगाई भत्ता बढ़कर 34 फीसदी होता है तो वेतन में 20 हजार रुपये का इजाफा हो सकता है। केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी से सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
सातवें वेतन आयोग के तहत सरकारी कर्मचारियों के डीए का कैलकुलेशन बेसिक वेतन के आधार पर की जाती है। अक्टूबर में 3 प्रतिशत और जुलाई में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद मौजूदा डीए की दर 31 प्रतिशत है। महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी की घोषणा मार्च में हो सकती है। एआईसीपीआई के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2021 तक डीए 34.04% तक पहुंच गया है। भत्ते में 3% की वृद्धि के बाद 18,000 रुपये के मूल वेतन पर डीए 73,440 रुपये प्रति वर्ष होगा। दिसंबर, 2021 के लिए AICPI-IW के आंकड़े जारी हो गए हैं, जिसमें 0.3 अंक घटकर 125.4 अंक पर आ गया है और सूचकांक एक अंक की कमी के साथ 361 अंक पहुंच गया है।
इसका मतलब ये है कि महंगाई भत्ते के लिए 12 माह के सूचकांक का औसत 351.33 हुआ है यानि औसत सूचकांक पर 34.04% डीए होगा, किंतु DA पूर्णांक में ही देय होता है, इसलिए जनवरी 2022 से कुल 34% बनेगा, ऐसे में कर्मचारियों का 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ना तय माना जा रहा है। मोदी सरकार होली से पहले इसकी घोषणा कर सकती है। अगर कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 फीसद बढ़ता है तो डीए 31% से बढ़कर 34% हो जाएगा। वेतन में 20848, 73440 और 232152 रुपए तक वृद्धि हो सकती है। इसमें हर लेवल के हिसाब से कर्मचारियों की सैलरी और डीए में अलग अलग बढ़ोतरी होगी।
यह भी पढ़ें- पांच ग्रहों ने मिलकर मीन राशि में बनाया महासंयोग, 10 मार्च तक इन 3 राशि को करेंगे मालामाल
महंगाई भत्ता बढ़ने से 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों को लाभ मिलेगा। पहले संभावना जताई जा रही थी कि बजट 2022 में इसकी घोषणा की जा सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब उम्मीद है कि आगामी चुनावों से पहले सरकार इसका ऐलान किया जा सकता है। अगर DA 33% हो जाता है और बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, तो कर्मचारियों को डीए 5940 रुपए का इजाफा होगा और TA-HRA जोड़ने पर सैलरी 31,136 रुपए हो जाएगी। अगर DA 34 प्रतिशत होता है तो 18,000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों का डीए सालाना 6,480 रुपए और 56000 सैलरी वाले का सालाना 20,484 रुपए हो जाएगा।