Hindi News

indianarrative

Vastu Tips: भूलकर भी न करें ये काम वरना मां लक्ष्मी कर देगी आपको कंगाल, छिन लेंगी शान-ओ-शौकत वाली जिंदगी

courtesy google

दिन-रात मेहनत करने के बाद ही पैसा घर में आता है, लेकिन मेहनत से कमाया ये धन खर्च होने में जरा भी वक्‍त नहीं लेता। इतना ही नहीं बेवजह के खर्चे ही हर महीने बजट बिगाड़ देते हैं। घर में पैसे ही नहीं टिकते। इसके पीछे की बड़ी वजह वास्‍तु दोष हो सकता है। वास्तु दोष में कई छोटी ऐसी बाते होती है, जिनका लोग ध्‍यान नहीं रख पाते हैं और नजरअंदाज कर देते है। जिसके चलते मां लक्ष्‍मी की कृपा से महरूम रहते हैं।

यह भी पढ़ें- पांच ग्रहों ने मिलकर मीन राशि में बनाया महासंयोग, 10 मार्च तक इन 3 राशि को करेंगे मालामाल

वास्‍तु शास्‍त्र में घर के मुख्‍य दरवाजे को बहुत महत्‍व दिया गया है क्‍योंकि यहीं से घर में सकारात्‍मक या नकारात्‍मक ऊर्जा आती है। अगर घर के मुख्‍य दरवाजे को लेकर कोई गलती की जाएगी तो वह बड़ी परेशानी दे सकती है। जैसे घर के मुख्‍य दरवाजे पर साफ-सफाई न रहना पैसों की तंगी की बड़ी वजह बन सकता है। जिन लोगों के घर के मुख्य दरवाजे पर साफ-सफाई नहीं रहती है, उनके घर में हमेशा बीमारियों का बसेरा रहता है और कड़ी मेहनत से कमाया पैसा अस्‍पतालों-दवाइयों पर खर्च होता है।

यह भी पढ़ें- IND vs WI: इस हरफनमौला खिलाड़ी का कैच पकड़ने में विराट कोहली के छूटे पसीने तो रोहित शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो वायरल

लिहाजा मुख्य दरवाजे पर कभी भी गंदगी ना होने दें। बल्कि उसे साफ-सुथरा रहें और उस पर स्‍वास्तिक, मां लक्ष्‍मी के चरण जैसे शुभ प्रतीक बनवाएं। अगर काफी मशक्‍कतों के बाद भी आपके घर में पैसा न टिक रहा हो तो इसके पीछे अन्‍य वास्‍तु दोष भी वजह हो सकते हैं। ऐसे में रोजाना किया गया एक उपाय आपको मां लक्ष्‍मी की कृपा पाने में बहुत मदद करेगा। इसके लिए आप घर में रोजाना चंदन की धूपबत्ती या अगरबत्ती जरूर जलाएं। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और धन की देवी मां लक्ष्मी हमेशा घर में निवास करेंगी।