Hindi News

indianarrative

7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने बदला महंगाई भत्‍ते का फार्मूला! जानें आपकी सैलरी पर क्या पड़ेगा असर

courtesy google

करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और खबर सामने आ रही है। दरअसल, केंद्र सरकार के श्रम मंत्रालय ने महंगाई भत्‍ते की कैलकुलेशन का फॉर्मूला बदल दिया है। महंगाई भत्ते के आधार वर्ष 2016 में बदलाव किया गया है। मंत्रालय ने मजदूरी दर इंडेक्स की एक नई सीरीज जारी की है। श्रम मंत्रालय ने कहा कि आधार वर्ष 2016=100 के साथ WRI की नई सीरीज 1963-65 के आधार वर्ष की पुरानी सीरीज की जगह लेगी, यानी अब महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन का तरीका बदल जाएगा।

यह भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर ने 'शहरी बाबू' गाने पर किया धांसू डांस, 'नागिन' बीट पर हिलाई कमरिया, देखें वीडियो 

आपको बता दें कि आंकड़ों के आधार पर सरकार समय-समय पर प्रमुख आर्थिक संकेतकों के लिए आधार वर्ष में संशोधन करती है। इससे अर्थव्यवस्था में आने वाले बदलाव के आधार पर किया जाता है और मजदूरों के वेज पैटर्न को शामिल किया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन, राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग की सिफारिशों के मुताबिक, दायरा बढ़ाने और सूचकांक को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए मजदूरी दर सूचकांक का आधार वर्ष 1963-65 से बदलकर 2016 किया गया है।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: ये पांच चीजें देख घर आती हैं मां लक्ष्मी, भक्तों को बना देती है करोड़पति, नहीं होने देती पैसों की कमी

चलिए आपको बताते है कि महंगाई भत्‍ते का कैलकुलेशन कैसा होता है?, आमतौर पर हर 6 महीने, जनवरी और जुलाई में डीआर में बदलाव किया जाता है। आपको बता दें कि महंगाई भत्ते की मौजूदा दर को मूल वेतन से गुणा कर महंगाई भत्ते की रकम निकाली जाती है।