Hindi News

indianarrative

7th Pay Commission: नया साल लेकर आ रहा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नई सौगात, जनवरी 2022 में 3% बढ़ेगा DA

courtesy google

नए साल आने में सिर्फ एक महीना का ही समय बचा है। नया साल सभी के लिए खुशहाली लेकर आएगा। खासकर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए। खबर है कि जनवरी 2022 में एक बार फिर से महंगाई भत्ता बढ़ेगा। जिसके चलते कर्मचारियों की सैलरी बढ़ जाएगी। लेकिन इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है कि जनवरी 2022 में महंगाई भत्ते में कितना इजाफा होगा। लेकिन दावा किया जा रहा है कि दिसंबर 2021 के आखिर तक केंद्र बजट 2022 से पहले फिटमेंट फैक्टर को लेकर भी फैसला कर सकता है।
 
एआईसीपीआई आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2022 में भी महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ सकता है। मतलब 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो सकता है। सितंबर 2021 तक के आंकड़े आ चुके हैं। इसके हिसाब से महंगाई भत्ता 32.81 फीसदी हो चुका है। जून 2021 तक के आंकड़ों के हिसाब से जुलाई 2021 के लिए महंगाई भत्ता 31 फीसदी बढ़ाया जा चुका है। अब उसके आगे के आंकड़ों के मुताबिक डीए का कैलकुलेशन होगा और इसमें अच्छी बढ़त देखने को मिल रहा है।
 
बीते कुछ महीनों के आकड़ों को देखा जाएं तो सितंबर 2021 तक महंगाई भत्ता 33 फीसदी हो चुका है। मतलब इसमें 2 फीसदी का इजाफा हो चुका है। अभी अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के आंकड़ें आने हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसमें 1 फीसदी का और इजाफा होगा। अगर दिसंबर 2021 तक सीपीआई का आंकड़ा 125 तक रहता है तो महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होगा। मतलब कुल डीए 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा। केंद्रीय कर्मचारियों को इसके हिसाब से जनवरी 2022 से भुगतान होगा और उनकी सैलरी में इजाफा हो जाएगा।