Hindi News

indianarrative

Gautam Gambhir को आंतकी संगठन ISIS-कश्मीर से खतरा, मिल रही हत्या की धमकी, दिल्ली में केस दर्ज

courtesy google

पूर्व इंडियन क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर का आरोप है कि इस्लामिक स्टेट कश्मीर से उन्हें जान से मारने की धमकियां लगातार मिल रही है। इसको लेकर गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है। गौतम गंभी ने बताया कि उन्हें आईएसआईएस कश्मीर से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने बताया कि मामले में जांच चल रही है। सांसद गौतम गंभीर की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है।

 
 

गौतम गंभीर के बारे में बात करें तो गंभीर का जन्म 14 अक्टूबर 1981 में हुआ था। गंभीर उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने साल 2011 में हुए विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। इससे पहले साल 2007 में भी गंभीर ने टी-20 विश्वकप के फाइनल में मैच विनिंग पारी खेली थी.।वह टीम इंडिया के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में रहे। लेकिन अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और राजनीति की पिच पर अपना रंग बिखेर रहे है। लोकसभा चुनाव में उन्होंने पूर्वी दिल्ली सीट से कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली को 3.91 लाख वोटों से शिकस्त देकर जीत हासिल की थी।