पूर्व इंडियन क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर का आरोप है कि इस्लामिक स्टेट कश्मीर से उन्हें जान से मारने की धमकियां लगातार मिल रही है। इसको लेकर गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है। गौतम गंभी ने बताया कि उन्हें आईएसआईएस कश्मीर से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने बताया कि मामले में जांच चल रही है। सांसद गौतम गंभीर की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है।
#JustIn | Received death threats from ISIS Kashmir, claims BJP MP Gautam Gambhir pic.twitter.com/sx4qL1YNRe
— The Times Of India (@timesofindia) November 24, 2021
#GautamGambhir receives death threat from #ISIS Kashmir, home security beefed up #Gautam #kashmirrejectspakistan pic.twitter.com/d7PyVSRRSI
— jamalbhai (@jamalbh90409274) November 24, 2021
गौतम गंभीर के बारे में बात करें तो गंभीर का जन्म 14 अक्टूबर 1981 में हुआ था। गंभीर उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने साल 2011 में हुए विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। इससे पहले साल 2007 में भी गंभीर ने टी-20 विश्वकप के फाइनल में मैच विनिंग पारी खेली थी.।वह टीम इंडिया के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में रहे। लेकिन अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और राजनीति की पिच पर अपना रंग बिखेर रहे है। लोकसभा चुनाव में उन्होंने पूर्वी दिल्ली सीट से कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली को 3.91 लाख वोटों से शिकस्त देकर जीत हासिल की थी।