प्राइवेट से लेकर सरकारी बैंकों तक में कई ऐसी योजनाएं हैं जिसमें लोग निवेश कर अच्छा रिटर्न पाते हैं। लेकिन म्युचुअल फंड निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है। यहां जोखिम कम होती है साथ ही निवेशक बेहद कम रकम के साथ अच्छे रिटर्न पा सकते हैं। म्युचुअल फंड स्कीम में बेहद अहम होते हैं न्यू फंड ऑफर। हर फंड मैनेजर सबसे अच्छे आइडिया के साथ अपनी स्कीम को बाजार में उतारने की कोशिस करता है, और किसी अच्छी स्कीम में शुरआत से जुड़ना उसके जरिए अधिकतम रिटर्न पाने का एक अच्छा जरिया है। ऐसे में 3एनएफओ में इस वक्त निवेश करने पर निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है। लेकिन, इसके लिए कुछ ही दिनों का समय बचा है। ये ऑफर अगले हफ्ते बंद होने जा रहे हैं।
Also Read: इस सरकारी स्कीम में बेहिचक लगा दें पैसा, बेहतर ब्याज के साथ Tax छूट का भी मिलता है फायदा
कोटर मैन्यूफैक्टरिंग इन इंडिया फंड- डायरेक्ट प्लान
कोटक महिन्दा एएमसी ने ये इश्यू पहली फरवरी को लॉन्च किया था जो 15फरवरी तक खुला रहेगा। यूनिट की अलॉटमेंट 22फरवरी से शुरू होगा। स्कीम के लिए बेंचमार्क निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग टोट रिटर्न इंडेक्स है। इस ओपन एंडेड स्कीम में कम से कम 5000रुपये से निवेश किया जा सकता है। इसके साथ ही एसआईपी में 1000रुपए से शुरुआत किया जा सकता है। स्कीम में एंट्री लोड शून्य प्रतिशत और एग्जिट लोड 1प्रतिशत है।
IDFC
आईडीएफसी एएमसी के इस ग्रोथ प्लान वाले ओपन एंडेड लार्ज कैप फंड का एनएफओ 7फरवरी को खुला था जिसमें, 18फरवरी तक निवेश कर सकते हैं। स्कीम में एंट्री और एग्जिट लोड दोनों शून्य हैं। इसमें कम से कम 5000रुपए के साथ निवेश किया जा सकता है। वहीं, 100रुपए की एसआईपी के साथ भी निवेश शुरू कर सकते हैं।
Also Read: Cryptocurrency में आने वाला है बड़ा भूचाल! RBI गवर्नर ने कहा अपने ही दम पर लगाएं पैसा, वरना…
आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी
आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी का ओपन एंडेड ग्रोथ फंड का एनएफओ 31 जनवरी से शुरु हुआ था और ऑफर 14 फरवरी को बंद होगा। इसमें भी एंट्री और एग्जिट लोड शून्य है। इस सम्की में कम से कम 100 रुपए के साथ निवेश किया जा सकता है। लंबी अवधी में वाले लोगों के लिए ये स्कीम सही है। निवेशक इस स्कीम में एकमुश्त रकम के साथ या फिर एसआईपी के जरिये निवेश कर सकते हैं।