Hindi News

indianarrative

इस सरकारी स्कीम में बेहिचक लगा दें पैसा, बेहतर ब्याज के साथ Tax छूट का भी मिलता है फायदा

इस सरकारी स्कीम में बेहतर ब्याज के साथ Tax छूट का भी मिलता है फायदा

इस वक्त लोग अपना फ्यूचर देख के चलते हैं जिसके लिए अभी से कहीं न कहीं निवेश करते हैं और कई लोग प्लान कर रहे हैं। निवेश करना बड़ी बात नहीं है सबसे बड़ी बात यह है कि आप जहां निवेश कर रहे हैं वहां पर आपको रिटर्न कितना मिल रहा है। टैक्स में छूट मिल रहा है या नहीं। अकाउंट ट्रांसफर या फिर आपका पैसा वहां पर कितना सुरक्षित हैं यह सब बातें ज्यादा मैटर करती हैं। अगर आप भी निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे सरकारी स्कीम के बारे में जिसमें निवेश करने पर आपका पैसा सुरक्षित तो रहता ही है साथ ही अच्छे रिटर्न के साथ टैक्स में छूट भी मिलता है।

Also Read: RBI के फैसले से Home Loan लेने वालों की कम हुई टेंशन, आगे भी सस्ती रहेंगी ब्याज दरें

दरअसल, पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम्स (Saving Schemes) में निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिल रहा है। साथ ही इसमें, निवेश किया गया पैसा भी पूरी तरह सुरक्षित रहता है। इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम्स में बेहद कम राशि से निवेश शुरू कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स में नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) भी शामिल है।

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम में मौजूदा समय में 6.8 फीसदी की ब्याज दर मौजूद है। इसमें ब्याज को सालाना आधार पर कंपाउंड किया जाता है, लेकिन भुगतान मैच्योरिटी पर होता है। इसमें 1000 रुपये का निवेश करने पर राशि पांच साल की अवधि के बाद बढ़कर 1389.49 रुपये हो जाती है। इस स्मॉल सेविंग्स स्कीम में कम से कम 1000 रुपये का निवेश किया जा सकता है। व्यक्ति को निवेश 100 रुपए के मल्टीपल में करना होगा। निवेश करने की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है।

इस सेविंग स्कीम में एक वयस्क, तीन वयस्क तक साथ मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं। इसके अलावा इस स्कीम में कमजोर दिमार के व्यक्ति या नाबालिग की ओर से अभिभावक भी खाता खोल सकता है। इस स्कीम के तहत 10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग अपने खुद के नाम से भी अकाउंट खोल सकता है। इस छोटी बचत योजना में निवेश की गई राशि जमा की तारीख से पांच साल अवधि पूरी होने पर मैच्योर होती है।

Also Read: Cryptocurrency में आने वाला है बड़ा भूचाल! RBI गवर्नर ने कहा अपने ही दम पर लगाएं पैसा, वरना…

फायदे

इस स्कीम के तहत निवेश की राशि के लिए इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत डिडक्शन के लिए क्लेम किया जा सकता है।

5 साल की एफडी से पहले कुछ स्थिति में अकाउंट बंद कर सकते हैं।

इसमें सिंगल अकाउंट धारक की मौत हो जाने पर या ज्वॉइंट अकाउंट में सभी खाताधारकों की मौत पर अकाउंट बंद कर सकते हैं।

इसके अलावा कोर्ट के आदेश पर भी खाते को बंद कराया जा सकता है।