सोमवार को भारी गिरावट के बाद शेयर बाजार ने शानदार वापसी करते हुए शेयरहोल्डरों की धूम मचा दी है। एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच आईसीआईसीआई बैंक, इनफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीस जैसे बड़े शेयरों में बढ़ते के चलते प्रमूख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 600 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 635.96 अंक या 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 56,457.97 पर था। इसी तरह निफ्टी 187.05 अंक या 1.13 फीसदी की तेजी के साथ 16,801.25 पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें- फिर Petrol-Diesel की कीमतों में आएगी गिरावट- जानिएं नया भाव
सेंसेक्स पर रिलायंस इंडस्ट्रीज इंफ्रास्ट्रक्टर, सुर्या रोशनी, रेमको सिस्टम, वर्डमान टेक्सटाइल और एलजी बालाकृषण एंड ब्रदर्श दैसे शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया। निफ्टी 50 में टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजी, जेएसडब्लू स्टील और हिंडालको इंडस्ट्रीड जैसे शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और सिपला जैसे शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही एक्सिस बैंक लाल निशान में था।
बीएसई मिडकैप इंडेक्स भी 460 अंकों की तेजी के साथ 24,162.99 अंकों पर ट्रेड कर रहा था। आईडिया, एयू बैंक, जिंदल स्टील और आदित्य बिरला फैसन एंड रिटेल जैसे शेयर आज टॉप गेरन रहे। इसी तरह बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब 522 अंकों की तेजी के साथ 28,036.66 अंकों के स्तर पर पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel से राहत लेकिन CNG और PNG ने दिया जनता को बड़ा झटका
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को सकल आधार पर 3,565.36 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.80 प्रतिशत बढ़कर 72.09 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।