Hindi News

indianarrative

Petrol-Diesel से राहत लेकिन CNG और PNG ने दिया जनता को बड़ा झटका- इतने रुपए बढ़े दाम

फिर बढ़े CNG और PNG गैस के दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती कर जहां सरकार ने जनता को राहत दी तो वहीं, अब जनता एक बार फिर से CNG और PNG के बढ़ते दामों से परेशान है। CNG और PNG के दामों में एक बार फिर से बढ़तरी की गई है जिसका सीधा असर जनता की जेब पर पड़ेगा। मुंबई और आसपास के इलाकों में सीएनजी गैस सप्लाई करने वाली कंपनी महानगर गैस लिमिटेड ने इसके दामों में बढ़तरी कर दी है जिसके बाद मुंबई और इसके आसपास के इलाकों की जनता की सीएनजी और पीएनजी के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें- फिर Petrol-Diesel की कीमतों में आएगी गिरावट- जानिएं नया भाव

कंपनी ने सीएनजी के दाम में सीधा 2 रुपये प्रति किलो का इजाफा किया है। इसके अलावा पीएनजी के दाम में 1.50 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है। 17 दिसंबर की आधी रात से नई कीमतें लागू हो गई हैं।

भाव में बढ़ोतरी के बाद मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में सीएनजी की कीमतें 61.50 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 63.50 रुपये प्रति किलो हो गई हैं। वहीं, पीएनजी के दाम 36.60 रुपये प्रति यूनिट से बढ़कर 38 रुपये प्रति यूनिट हो गए हैं। बता दें कि, पिछले तीन महीनों के अंदर सीएनजी के दामों में ये चौथी बार बढ़ोतरी हुई है। और पिछले 11 महीनों के अंदर मुंबई महानगरीय क्षेत्र में सीएनजी की कीमतें 16 रुपए प्रति किलो तक बढ़ गई है।

मुंबई और आसपास के इलाकों में बढ़े सीएनजी के दामों की वजह से 8 लाख से भी ज्यादा लोगों पर असर पड़ेगा। इनमें 3 लाख कार चालक के अलावा ऑटो रिक्शा चालक, टैक्सी और बस भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी

मुंबई के अलावा दिल्ली की बात करें तो यहां पर  सीएनजी 53.04 रुपये प्रति किलो है। इसकी साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 58.58 रुपये प्रति किलो, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 63.28 रुपये प्रति किलो। गुरुग्राम में 60.40 रुपये प्रति किलो, रेवाड़ी में 61.10 रुपये प्रति किलो, कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में 67.82 रुपये प्रति किलो है।