Swara Bhaskar और फहद अहमद की शादी इसी साल मार्च में बड़े ही धूमधाम से हुई थी, जिसके बाद स्वरा भास्कर खुशी-खुशी अपने पति और ससुराल वालों के साथ रह रही है। लेकिन जो खबर हम आपको बताने वाले हैं वो स्वरा और उनके फैन्स के लिए खुशखबरी है।
Swara Bhaskar हाल ही में अपना बेबी बंप शूट कराया। अब स्वरा के घरवालों और दोस्तों ने उनके लिए सरप्राइज़ गोद भराई की रस्म यानी बेबी शावर पार्टी रखी, जिसकी ढेर सारी झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, सबके इस प्लान में स्वरा के हसबैंड फहद अहमद भी शामिल थे।
Swara Bhaskar ने अपने इस बेबी शावर के वीडियो और कई सारी तस्वीरें भी शेयर की हैं। स्वरा को इस बात की पहले से कोई भनक नहीं थी कि उनके घरवालों और दोस्तों ने मिलकर ये सरप्राइज बेबी शावर रखी है। स्वरा ने बड़े है कैजुअल अंदाज में पजामे में जैसे ही घर के अंदर एंट्री मारी, सारी तैयारियां देखकर वो हैरान रह गईं।
View this post on Instagram
स्वरा ने अपने इस सरप्राइज बेबी शावर की कई झलकियां इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, जिसमें से पहला वीडियो और कई सारी सेल्फी हैं। इस वीडियो में स्वरा हसबैंड के साथ कमरे में दाखिल होती हैं और सभी जोर से चीख पड़ते हां- सरप्राइज़।
Swara Bhaskar ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘मुझे सरप्राइज बेहद पसंद है। पिछले वीक मेरे सबसे पुराने दोस्तों में से एक समर नारायण और फहद ने मुझे बेबी शावर के तौर पर सबसे प्यारा सरप्राइज दिया, जिसकी उन्होंने मुझे भनक तक नहीं लगी और इन्होंने प्लान बनाया और उसे एग्जीक्यूट भी कर लिया।’
View this post on Instagram
स्वरा ने सबको धन्यवाद दिया
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे बिल्कुल भी आइडिया नहीं था और मैं पजामा पहनकर पहुंच गई। तब तक मैं कन्फ्यूज ही रही और समझ नहीं पाई जब तक मैंने कौशिक मित्रा और प्रियत्ना बसु को बाहर आते हुए नहीं देखा। बहुत-बहुत शुक्रिया दोस्तो। समर और लक्षिता इस प्यारी प्लानिंग के बारे में इतना सोचने-समझने और इसे एग्जीक्यूट करने के लिए शुक्रिया, इसे सीक्रेट रखने के लिए फहद अहमद तुम्हारा भी शुक्रिया।’ इसी के साथ उन्होंने आगे लिखा कि ये आनेवाला बेबी बहुत लकी है जिसके पास इतने प्यारे मामा और मासी हैं, नाना और नानी हैं।
View this post on Instagram
स्वरा ने शेयर की ढेरों तस्वीरें
इससे पहले स्वरा अपने मौटरनिटी शूट को लेकर भी खूब खबरों में छाई रहीं। स्वरा ने हाल के दिनों में अपने बेबी बम्प की ढेरों झलकियां शेयर की है, जिनमें से एक फोटोशूट उन्होंने गीले कपड़े में करवाया है। इसके अलावा कुछ तस्वीरों में स्वरा के साथ उनके हसबैंड भी दिख रहे हैं।
View this post on Instagram
मार्च 2023 में हुई थी शादी
स्वरा के इस पोस्ट पर उन्हें खूब जमकर लोगों से बधाइयां मिल रही हैं। बता दें कि स्वरा और फहद ने जनवरी में कोर्ट मैरिज करने के बाद इसी साल मार्च के महीने में धूमधाम से शादी रचाई थी। इसके बाद 6 जून को स्वरा ने गुड न्यूज देते हुए बताया कि वो जल्द ही मां बनने वाली हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें-अपने से 14 साल बड़े हीरो के साथ डेब्यू की थी Aishwarya Rai, तब दिखती थीं ऐसी।