Hindi News

indianarrative

Adipurush Ban: सीता भारत की बेटी हैं! फिल्म Adipurush में बोले गए डायलॉग से नेपाल में बवाल, काठमांडू में बैन हुई मूवी

Adipurush Ban

Adipurush Ban: आदिपुरुष पर भारत से लेकर नेपाल तक हंगामा बरपा है। फिल्म के संवाद को मनोज मुंतशिर ने ऐसे लिखा है, जिस पर तरह-तरह के मीम्स बन रहे हैं। आलोचनाओं से इतर, यह फिल्म नेपाल में रिलीज नहीं हो पा रही है। वजह यह है कि (Adipurush Ban) सीता को फिल्म में भारत की बेटी बता दिया गया है। नेपाल की राजधानी काठमांडू में सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। शहर के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह घोषणा की। काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने काठमांडू महानगरीय क्षेत्र (केएमसी) में सभी हिंदी फिल्मों पर प्रतिबंध लगाए जाने संबंधी फैसले का बचाव करते हुए कहा कि ‘आदिपुरुष’ फिल्म के एक संवाद को हटाए बिना प्रदर्शित करने से ‘अपूरणीय क्षति’ होगी।

शाह ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘सोमवार, 19 जून से काठमांडू महानगरीय क्षेत्र में सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी जाएगी, क्योंकि फिल्म ‘आदिपुरुष’ के संवाद में आपत्तिजनक शब्द अभी तक नहीं हटाए गए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमने तीन दिन पहले फिल्म से ‘सीता माता भारत की बेटी हैं’ वाले संवाद के आपत्तिजनक हिस्से को तीन दिन के भीतर हटाने के लिए पहले ही नोटिस जारी कर दिया है।’

हिंदी फिल्में हुई बैन

उन्होंने कहा कि यदि फिल्म  (Adipurush Ban)के प्रदर्शन की अनुमति दी जाती है तो ‘हमारी राष्ट्रीयता, सांस्कृतिक एकता को अपूरणीय क्षति’ होगी। शाह राजधानी शहर के सभी 17 सिनेमाघरों में वर्तमान में दिखाई जा रही सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन को रोकने के लिए प्रतिबद्ध दिखे। केएमसी के प्रवक्ता नवीन मनंधर ने कहा, ‘केएमसी की ओर से जारी निर्देश के अनुसार काठमांडू के सभी सिनेमाघर सोमवार से भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन बंद कर देंगे।’

यह भी पढ़ें: Adipurush: दर्शकों के साथ समीक्षकों को भी निराश कर गई फिल्म ‘आदिपुरुष’

उन्होंने कहा, ‘हम पहले ही काठमांडू में सिनेमाघर मालिकों से सहयोग के लिए बात कर चुके हैं और वे सोमवार से काठमांडू के सिनेमाघरों में स्वेच्छा से हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग बंद करने पर सहमत हो गए हैं।’ उन्होंने कहा कि सिनेमाघर सोमवार से हिंदी फिल्में दिखाने के बजाय नेपाली फिल्में दिखा सकते हैं। ‘आदिपुरुष’ शुक्रवार को पूरे भारत में रिलीज हुई थी।