Hindi News

indianarrative

Amitabh Bachchan Birthday: एयरफोर्स में अफसर बनना चाहते थे अमिताभ बच्‍चन, रिजेक्ट हुए तो बन गए बॉलीवुड के ‘शहंशाह’, देखें रिपोर्ट

courtesy google

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज 79 साल के हो गए हैं। अमिताभ का जन्‍म 11 अक्‍टूबर 1942 इलाहाबाद में हुआ था। उनके पिता डॉ हरिवंश राय बच्चन मशहूर कवि थे। उनकी मां तेजी बच्चन कराची से थीं। अमिताभ बच्चन कभी इंजीनियर बनने या एयरफोर्स में जाने का सपना देखा करते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का शहंशाह बना दिया। इस उम्र में भी एक्टर एक्टिव हैं और लगातार काम कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट भी करते हैं और कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आते हैं। वो 16 घंटे काम करते हैं।

Vastu Tips: इन चार बुरी आदतों की वजह से घर हो जाता हैं 'तबाह', आज ही सुधार लें वर्ना हो जाओगे कंगाल

फिल्मों में आने से पहले अमिताभ बच्चन ने ऑल इंडिया रेडियो में ट्राई किया था। भारी भरकम आवाज की वजह से वो रिजेक्ट हो गए थे। बिग बी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 'सात हिन्दुस्तानी' फिल्म से की, लेकिन उन्हें पहचान फिल्म जंजीर से मिली। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़े और अमिताभ ने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और इंडस्ट्री के 'शहंशाह' बन गये। उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्में की हैं। उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से लेकर पद्मश्री और पद्मभूषण तक का सर्वोच्च सम्मान मिल चुका है। साल 2015 में फ्रांस की सरकार ने भी उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया।

Astrology News: शनि आज मकर राशि में चलेंगे सीधी चाल, तीन राशियों पर डालेंगे जबरदस्त प्रभाव, छप्पड़फाड़ बरसेगा पैसा और प्यार

तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 16 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने वाले अमिताभ बच्चन ने राजनीति में भी करियर आजमाया, लेकिन राजनीतिक करियर उनका सफल नहीं रहा। 8वें लोकसभा चुनाव में अपने गृह क्षेत्र इलाहाबाद की सीट से उन्होंने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एचएन बहुगुणा को हराया जरूर था। उनके ऊपर कई किताबें लिखी जा चुकी हैं। जिनमें अमिताभ बच्चन : द लिजेंड 1999 में, टू बी ऑ नॉट टू बी: अमिताभ बच्चन 2004 में लिखी गई थी। एबी: द लिजेंड (ए फोटोग्राफर्स ट्रिब्यूट) 2006 में लिखी गई है। साल 2007 में लुकिंग फॉर द बिग बी: बॉलीवुड, बच्चन एंड मी 2007 और बच्चनानिया 2009 में प्रकाशित हुई है।